सच सामने आई तो अब ओछी व्यक्तिगत टिप्पणी कर भड़ास निकाल रहे हैं अर्जुन मुंडा- डॉ. अजय

जमशेदपुर: पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा द्वारा आज मीडिया से बात करते हुए एनजीटी मामले में डॉ. अजय पर दिए गए बेईमानी करने वाले बयान पर डॉ. अजय ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अर्जुन मुंडा की करतूत अब सबके सामने है तो अब मुंडा ओछी व्यक्तिगत टिप्पणी कर रहे हैं। जिससे यह साबित होता है कि हमने उनकी करतूत का भंडा फोड़ दिया है।

डॉ. अजय ने कहा कि जमशेदपुर की जनता मेरे बारे में जानती है और वे उनके सीएम बनने के लालच के बारे में भी जानती हैं, जब उन्होंने (2011)बीच में जमशेदपुर सांसद की सीट छोड़ दी थी। कुछ बड़े कॉरपोरेट्स को लाभ पहुंचाने के लिए एनजीटी को लिखे उनके ‘बेईमान’ ‘दुर्भावनापूर्ण’ इरादों से भरे पत्र को अब जमशेदपुर के लोग जान गए हैं। जो सवाल मेरे द्वारा उठाए गए उसका जवाब नहीं देकर सिर्फ व्यक्तिगत ओछी टिपण्णी इस बात का प्रतिक है सवाल बहुत तीखे हैं और जवाब उनके पास नदारद है।

यह भी पढ़ें : अर्जुन मुंडा की शिकायत के कारण बस्ती वासियों को हुई नोटिस, सरयू राय ने लोगों से छिपायी यह बात- डॉ. अजय

डॉ. अजय ने कहा अर्जुन मुंडा को अपने पत्र पर एक पीसी करनी चाहिए और पूरे पत्र को समझाना चाहिए कि “मानव लालच” का क्या मतलब है” और स्वर्णरेखा नदी के तल पर भवन निर्माण का क्या मतलब है?

डॉ अजय ने कहा कि मुंडा जी अब हमारे लोगों को बेवकूफ नहीं बना सकते क्योंकि अब लोग भी ‘intellectual’ हो गये हैं.

Leave a Comment