सक्रिय हुई झारखंड पुलिस, दो घटनाओं का किया पर्दाफाश, मात्र 3 दिन में ही आरोपियों को किया गिरफ्तार।

Jharkhand Police : रविवार 1 अगस्त, 2021

झारखंड पुलिस की सक्रियता इस बात से ही लगाई जा सकती है कि लगातार आपराधिक घटनाओं की जांच करते हुए आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जा रहा है। अभी हाल ही में हुए दो घटनाओं से जुड़े आरोपियों को धर दबोचा गया है। 

पहली घटना रामगढ़ थाना के कांड संख्या 28/21 है जो 30 जुलाई, 2021 को दर्ज किया गया था। मामला तीन JJMP समर्थकों द्वारा ग्रामीणों की पिटाई करने का था। जिसमें पुलिस अधीक्षक पलामू के निर्देश पर एक टीम गठित की गई और तीनों  आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इसकी जांच अभी जारी है।

THE NEWS FRAME

दूसरी घटना 29 जुलाई, 2021 दुमका की है। जहां ट्रक लूट कांड की शिकायत दुमका पुलिस द्वारा शिकारीपाड़ा थाना अंतर्गत दर्ज की गई थी। पुलिस ने इस ट्रक लूट कांड का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आप को जानकर हैरानी होगी कि इस लूट कांड का मास्टर माइंड ट्रक का ड्राइवर ही था। ट्रक चालक द्वारा ही ट्रक एवं उसमें लादे चावल को बेच दिया गया था। लूट की झूठी और मनगढंत कहानी बनाकर उसने पैसे हड़प जाने का प्लान बनाया हुआ था। लेकिन अफसोस, झारखंड पुलिस के चंगुल से आरोपियों के अब बच पाना मुश्किल है।

THE NEWS FRAME

पढ़ें खास खबर– 

अनमोल हीरा – शिक्षाविद श्री केशव मिश्रा।

झारखंड में नए रक्त केंद्र खोलने हेतु आमंत्रण। अंतिम तिथि है 10 अगस्त, जाने कैसे कर सकते हैं अप्लाई।

झारखंड सरकार ने बदल डाली पूरी स्किम, जाने क्या बदला है खास इस अनलॉक में।

Google का Kormo Jobs ऐप्प फ्री में आपकी मदद करता है – रिज्यूमे बनाने, इंटरव्यू की तैयारी करवाने और नौकरी दिलाने में।


Leave a Comment