जमशेदपुर । झारखंड
पति के खिलाफ एसएसपी कार्यालय पहुंची मानगो की महिला।
मानगो आजाद बस्ती, मुर्दा मैदान के रहने वाले आफताब आलम सऊदी से आकर अपनी पत्नी को रखने से किया इनकार।
इस मामले को लेकर पत्नी ने आरोप लगाते हुए मानगो थाना में एफआईआर भी किया है लेकिन उनका यह भी आरोप है कि मानगो थाना द्वारा उन्हें किसी तरह की मदद नहीं मिल रही है। इसलिए महिला आज मदद के लिए एसएसपी कार्यालय पहुंची है।
महिला ने बताया कि उसकी शादी 20 नवंबर 2021 में हुए थी। उनकी शादी को इस वर्ष नवंबर में 2 साल पूरा हो जाएगा। महिला का कहना है कि आफताब के साथ उसका प्रेम प्रसंग था। प्रेम के बाद पारिवारिक रजामंदी के बाद और पूरे रीति रिवाज के साथ समाज के सामने उनकी शादी हुई थी।
लड़की का कहना है कि मैं चाहती हूं कि मेरी बिखरी जिंदगी फिर से एक हो जाए और मैं अपने शौहर के साथ फिर से पहले जैसे ही रहूं। मेरा शौहर और उसके परिवार वाले मुझे स्वीकार कर लें।
उसने आगे बताया कि शौहर और उसके परिवार वाले मुझे घर से निकाल दिए हैं, मेरा मोबाइल नंबर भी ब्लॉक करके रखा है। कोई सुनने वाला नहीं है, इसलिए आज मैं एसएसपी कार्यालय में आकर अपने दुख की बात रखी हूँ। मुझे बहुत टॉर्चर भी किया गया। मेरे पिता 80 वर्ष के हैं और उनके हार्ट का सर्जरी भी हुआ है, शादी के 2 वर्ष तक पति ठीक से थे, लेकिन वे अब मेरे साथ नहीं रहना चाहते हैं।
मानगो थाना से सहयोग मिलने की बात पूछने पर उसने बताया कि मानगो थाना में लगातार जाकर मदद की गुहार लगा रही हूँ लेकिन थानेदार से किसी भी तरह की कोई मदद नहीं मिल पा रही है।
महिला बार-बार बस एक ही बात दुहरा रही है कि मुझे प्रशासन से न्याय चाहिए, मैं अपने पति के साथ ही रहना चाहती हूं।