JAMSHEDPUR : संस्था एकलव्य द्वारा स्टेशन ट्रैफिक कॉलोनी स्थित शिव मंदिर प्रांगण में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर नेताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन (श्रद्धांजलि) दी गई।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों के लिए एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता के पश्चात विजेता बच्चों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
इस विशेष आयोजन में मुख्य रूप से प्रदीप श्रीवास्तव, विकास कुमार, कन्हैया प्रसाद, देवेंद्र और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में नेताजी के प्रेरणादायक जीवन और उनके आदर्शों के प्रति जागरूकता फैलाना था।
Read More : नेत्र जांच शिविर : अस्तित्व ने ईस्ट प्लांट बस्ती में आयोजित किया नेत्र जांच शिविर