संविधान ही राष्ट्र का आधार है : डॉ संजीव आनंद।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर । झारखण्ड 

करीम सिटी कॉलेज, साकची, जमशेदपुर के राजनीति विज्ञान विभाग के तत्वाधान में संविधान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कोल्हान विश्वविद्यालय चाईबासा के सीवीसी डॉ संजीव आनंद मुख्य अतिथि बने। सभा की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने की। 

सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ आनंद ने छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों से भरे हुए सभागार को संविधान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा की संविधान ही राष्ट्र का आधार है। मुख्य रूप से उन्होंने संविधान के प्रस्तावना को सामने रखते हुए बताया कि हमारा संविधान भारत में सत्ता के स्रोत, सरकार का प्रारूप अर्थात प्रजातांत्रिक शासन व्यवस्था तथा उद्देश्यों को परिभाषित करता है। उन्होंने सभा से आग्रह किया कि हमें संविधान का अध्ययन करना चाहिए और उसके प्रति निष्ठा तथा सम्मान की भावना रखना चाहिए। 

THE NEWS FRAME

मुख्य अतिथि के वक्तव्य से पहले कार्यक्रम के कन्वीनर तथा विभागाध्यक्ष डॉ अनवर शहाब ने मुख्य अतिथि तथा सभा में उपस्थित लोगों का स्वागत किया। प्राचार्य तथा विभागाध्यक्ष के हाथों मुख्य अतिथि को पुष्प कुछ तथा स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। 

डॉ अनवर शहाब ने सभा को संबोधित करते हुए संविधान निर्माताओं की महानता, त्याग तथा सम्मानजनक भावनाओं का जिक्र करते हुए श्री बी एन राव के योगदान पर प्रकाश डाला। उनसे पहले दो छात्र पलक महतो तथा स्नेहा शर्मा ने भारतीय संविधान पर अपने विचार व्यक्त किये। प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि हमारा देश विभिन्नताओं का देश है परंतु हमारा संविधान ही है जो सबको जोड़कर एक राष्ट्र बनता है। 

अंत में संविधान के प्रस्तावना को सामूहिक रूप से पढ़ा गया और राष्ट्रगान गया गया। 

राजनीति विज्ञान के प्राध्यापक डॉ तनवीर जमाल काजमी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस सभा में छात्र-छात्राओं के अलावा प्रो मोहम्मद ईसा तथा अन्य शिक्षक मौजूद थे। कार्यक्रम के आयोजन में सैयद साजिद परवेज, अमीषा मिश्रा, अंकित मोदी तथा हर्ष झा का विशेष योगदान रहा।

Leave a Comment