संभव संस्था ने दिव्यांग बच्चों के लिए चेशायर होम में दिया राशन सामग्री

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

संभव संस्था के द्वारा सुंदर नगर स्थित चेशायर होम में दिव्यांग बच्चों के लिए महीने भर का राशन सामग्री दिया। जिसके विषय में बताते हुए संभव संस्था की अध्यक्ष श्रीमती सारिका सिंह जी ने बताया कि चेशायर होम में दिव्यांग बच्चें रहते हैं। जिनकी देखभाल का पूरा खर्च चेशायर होम के द्वारा उठाया जाता है। इसलिए आज मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर हमारी संभव संस्था के द्वारा सुंदर नगर स्थित चेशायर होम में रहने वाले बच्चों के लिए महीने भर का राशन सामग्री वहां की देखभाल करने वाली सिस्टर फिलोमेना को दिया गया। इस दौरान संस्था के मुख्य संरक्षक भरत सिंह, अध्यक्ष श्रीमती सारिका सिंह, अंजुला सिंह, पी.पुष्पलता, राजेश सिंह, करन गोराई, राहुल सिंह, राजू गोराई आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment