संभव संस्था ने ई-वेस्ट के निपटारण हेतु आर.एम.एस. हाई स्कूल बालीचेला में लगाया ई-वेस्ट रीसायकल बिन, बच्चों को किया जागरूक

जमशेदपुर 29 जून – संभव संस्था के द्वारा ई-वेस्ट से निपटारण हेतु अभियान की शुरूआत की गई। इस अभियान के तहत संभव संस्था के द्वारा सोनारी स्थित आर.एम.एस. हाई स्कूल बालीचेला में स्कूल के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को ई-वेस्ट ओर ई-वेस्ट से होने वाले नुकसान के विषय में जानकारी दिया गया और स्कूल प्रांगण में ई-वेस्ट फेकने के लिए ई-वेस्ट रीसायकल बिन लगाया गया।

संभव संस्था की अध्यक्ष श्रीमती सारिका सिंह ने ई-वेस्ट से पर्यावरण को होने वाले नुकसान के विषय में बताते हुए कहा कि हमारे जीवन में इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की भूमिका तेजी से बढ़ रही है और ऐसे में जहां इसके तमाम फायदे हम ले रहे हैं, तो इसके कई नुकसान भी हैं। जब भी हमें कोई नया स्मार्टफोन, लैपटॉप या फिर कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट खरीदना होता है, तो हम खरीद लेते हैं और जब प्रोडक्ट हमारे काम का नहीं रहता है तो हम उसे फेंक देते हैं।

इन गैजेट्स को बनाने में कई प्रकार के केमिकल मिश्रित सामानों का इस्तेमाल किया जाता है जब हम इन गैजेट्स को ऐसे ही फेक देते है तो इन गैजेट्स के अंदर मौजूद सभी जहरीले कैमिकल निकलना शुरू कर देते हैं। और अपने आसपास के वायुमंडल को जहरीला करके जमीन को बंजर कर देते हैं। इसलिए पर्यावरण की रक्षा हेतु ई-वेस्ट का सही तरीके से निपटारण बहुत जरूरी है। इसलिए आप सभी हमारे इस कार्य में सहयोग देते हुए अपना इलेक्ट्रॉनिक कचरा संभव संस्था द्वारा स्थापित ई-वेस्ट रीसायकल बिन में डालकर ई-वेस्ट के निपटारण में अपनी सहभागिता दर्ज करें।

इस दौरान संस्था के मुख्य संरक्षक भरत सिंह, अध्यक्ष सारिका सिंह, अंजुला सिंह, पी.पुष्पलता, आर.एम.एस. हाई स्कूल बालीचेला की प्रधान प्राचार्य श्रीमती प्रतिभा सिन्हा, स्कूल मैनेजमेंट के श्री संजय केडिया जी समेत सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र उपस्थित थे।

Leave a Comment