संध्या 5 बजे से चुनावी प्रचार-प्रसार पर रोक, सार्वजनिक सभा या जुलूस, लाउडस्पीकर का प्रयोग प्रतिबंधित, बाहरी लोगों को जिला में रहने की अनुमति नहीं

जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता को किया संबोधित, आर. ओ रहे मौजूद

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला में 13 नवम्बर 2024 को मतदान तिथि निर्धारित है । मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व 11.11.2024 की संध्या 5 बजे से चुनावी प्रचार-प्रसार पर रोक लागू है। इसी क्रम में समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में आयोजत प्रेस वार्ता में जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनन्य मित्तल एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री किशोर कौशल ने प्रेस प्रतिनिधियों को संबोधित किया।

मतदान समाप्ति पूर्व के 48 घंटे के साइलेंस पीरियड को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 11 नवम्बर की संध्या 5 बजे के बाद निर्वाचन के संबंध में कोई सार्वजनिक सभा या जुलूस, रोड शो, रैली की अनुमति नहीं होगी, लाउडस्पीकर का प्रयोग वर्जित रहेगा।

वैसे राजनीतिक व्यक्ति या कार्यकर्ता जो पूर्वी सिंहभूम जिला के निवासी नहीं हैं, प्रचार प्रसार के लिए आए हैं तथा पूर्वी सिंहभूम जिला के किसी विधानसभा क्षेत्र के मतदाता या अभ्यर्थी नहीं है उन्हें भी 11 नवम्बर की संध्या 5 बजे के बाद जिला में रहने की अनुमति नहीं होगी। किसी कारोबार, व्यवसाय, औद्योगिक उपक्रम या किसी अन्य स्थापन में नियोजित प्रत्येक व्यक्ति जो विधानसभा निर्वाचन में मतदान करने के हकदार है, मतदान के दिन सवैतनिक अवकाश मंजूर किया जाएगा । जिले के सभी सरकारी या गैर सरकारी कार्यालय, सार्वजनिक प्रतिष्ठान 13 नम्वबर को बंद रहेंगे।

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में पत्रकारों की हत्याओं के विरोध में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन आंदोलन करेगी – सेराज अहमद कुरैशी

48 घंटे का ड्राई डे घोषित

मतदान क्षेत्र के भीतर, किसी होटल, दुकान में अथवा किसी अन्य लोक या प्राइवेट स्थान में कोई भी स्पिरिटयुक्त किण्वित या मादक लिकर या वैसी ही प्रकृति का अन्य पदार्थ न तो विक्रय किया जाएगा, न दिया जाएगा और न वितरित किया जाएगा । 11 नवम्बर के संध्या 5 बजे से 13 नवम्बर के संध्या 5 बजे तक ड्राई डे घोषित किया गया है।

अंतर्राज्यीय व अंतर्जिला चेकनाका में स्थैतिक निगरानी दल, उड़नदस्ता दल , व्यय निगरानी दल तथा अन्य प्रवर्तन एजेंसी द्वारा अवैध शराब, ड्रग्स, नगदी तथा उपहार की वस्तु आदि के जांच के क्रम में अबतक दस करोड़ रूपये से ज्यादा मूल्य का सीजर किया जा चुका है।

13 नवंबर को 1913 मतदान केन्द्रों में जिले के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 12 नवंबर को को-ऑपरेटिव कॉलेज एवं एलबीएसएम कॉलेज स्थित डिस्पैच सेंटर से तीन-तीन विधानसभा क्षेत्रों की पोलिंग पार्टियां रवाना की जाएंगी। डिस्पैच सेंटर में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 13 नवम्बर को मतदान समाप्ति के पश्चात को-ऑपरेटिव कॉलेज में सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के ईवीएम का रिसिविंग होगा।

इस अवसर पर 46 पोटका के आर.ओ श्री अनिकेत सचान, 48- जमशेदपुर पूर्व के आर.ओ श्रीमती शताब्दी मजूमदार, 49- जमशेदपुर पश्चिम के आर.ओ श्री भगीरथ, प्रसाद, 47 जुगसलाई के आर.ओ श्री राहुल जी आनंद जी, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती प्रियंका सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री पंचानन उरांव उपस्थित रहे।

Leave a Comment