संत रविदास की जयंती पर चक्रधरपुर की कुंभा टोली से निकाली गई शोभा यात्रा, गिरिराज सेना के संरक्षक उमा शंकर गिरि हुए शामिल

चक्रधरपुर (जय कुमार): संत रविदास की जयंती के अवसर पर बुधवार देर शाम लगभग सात बजे चक्रधरपुर की कुंभा टोली से शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में स्थानीय महिला पुरुष शामिल हुए। इस मौके पर मुख्य रूप से गिरिराज सेना के संरक्षक उमा शंकर गिरि उपस्थित हुए। जहां समाज के लोगों द्वारा उमा शंकर गिरि का स्वागत किया गया।

शोभा यात्रा कुंभा टोली से निकलकर टोकलो रोड होते हुए भगत सिंह चौक, रांची रोड होते गुरुद्वारे के पास पहुंची.इसके बाद विभिन्न क्षेत्र का भ्रमण करने के बाद शोभा यात्रा कुंभा टोली पहुंची। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष आशीष राम, उपाध्यक्ष सोनू कुमार रवि, महासचिव विजय राम, सचिव सुनील राम रवि, कोषाध्यक्ष कमलेश दास, उप कोषाध्यक्ष निर्मल मंहत, सुखदेव राम, कार्तिक राम, दुर्गा राम, जलाय राम, संतलाल राम, राजन राम, कमल राम समेत अन्य सदस्य व स्थानीय महिला पुरुष मौजूद थे।

THE NEWS FRAME

Read More : चक्रधरपुर उर्दू टाउन स्कूल में विधायक सुखराम उरांव ने 6 कमरों का भवन और शौचालय निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

Leave a Comment