संतोष अखाड़ा बर्मामाइंस ट्यूब गेट में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए समाजसेवी रवि मार्डी।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : शनिवार 09 अप्रैल, 2022


रामनवमी की महाअष्टमी के शुभ अवसर पर संतोष अखाड़ा बर्मामाइंस ट्यूब गेट में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए जनता सेवा समिति के महानगर अध्यक्ष रवि मार्डी और समाजसेवी चंदन सिंह। 

इस अवसर पर श्री रवि मार्डी ने कहा कि जैसे भगवान श्री राम ने अपने जीवन काल में कभी बुराई का साथ नहीं दिया हमेशा सत्य और कमजोर की रक्षा की है। हमें भी उनसे प्रेरणा लेते हुए उनका अनुसरण करना चाहिए। साथ ही हमें श्री हनुमान के चरणों में वंदन करना चाहिए जिससे हर दुःख और कष्ट से मुक्ति मिल सके।

रवि मार्डी ने इस खास मौके पर ट्यूब कंपनी हरिजन बस्ती संतोष अखाड़ा, बर्मामाइंस के बाबू मुखी, राहुल मुखी, राकेश मुखी, करण मुखी, शंकर मुखी, महेश मुखी एवं सभी स्थानीय लोगों का आभार व्यक्त करते हुए रामनवमी की हार्दिक बधाई और धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर मोदी मिशन के राजू भाई, एस के सामद चिंटू, सागर एवं अन्य सभी शामिल हुए।

THE NEWS FRAME


THE NEWS FRAME
नीचे पढ़ें सरकारी वेबसाइट से मिलता जुलता वेबसाइट बनाकर कैसे किया फर्जीवाड़ा, रहे  सतर्क-

MSME रजिस्ट्रेशन के नाम पर हो रहा फर्जीवाड़ा। ₹1999 की अवैध वसूली। हो जाये सावधान! सरकारी वेबसाइटों का हो रहा दुरूपयोग।

Leave a Comment