संजीव आचार्या पर हुए हमले पर बोले चन्द्रगुप्त सिंह – मैं स्वयं श्री चन्द्रगुप्त सिंह, आजसू परिवार, राजपूत समाज, आम जन समुदाय इस घटना की घोर निंदा करते हैं।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर ।  झारखण्ड 

दिनांक -02/02/24, शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से हम सभी पत्रकार बंधुओं से यह कहना चाहते हैं कि पिछले दिनों जमशेदपुर शहर ही नहीं पूरे देशे का नेतृत्व कर चुके पूर्व छात्रसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं युवा समाजसेवी संजीव आचार्या जो कदमा निवासी हैं, उनके उपर विगत 25.01.2024 को मंत्री बन्ना गुप्ता के गुर्गों के द्वारा धक्का-मुक्की, गाली गलौज करने तथा घेरकर जान मारने की नियत से संजीव आचार्या एवं उनके 4 साल के छोटे बच्चे, जिसे संजीव आचार्या अपने माता-पिता के घर छोड़ने जा रहे थे, इसी क्रम में कदमा स्थित निर्मल महतो गोलचक्कर के समीप एक सोची समझी राजनीतिक साजिश के तहत घेरकर उन पर हमला किया गया था। 

आम पब्लिक एवं दुकानदारों के इकट्ठा हो जाने से एक बड़ी घटना घटित होने से बच जाता है एवं जैसे तैसे संजीव आचार्या अपने बच्चे के साथ वहां से जान बचाकर निकल पाते हैं, जिसकी शिकायत कदमा थाना कांड संख्या 15/2024 दिनांक 25.01.2024 में अंकित है। उक्त घटना के 6 दिनों बित जाने के बाद भी अबतक न तो जिला प्रशासन के कोई भी वरीय पदाधिकारियों के द्वारा, न ही कदमा थाना इस्पेक्टर के द्वारा घटनाक्रम में मौजूद पहले से दुकान, मकान के सीसीटीवी कैमरे, सीसीआर क्राईम कंट्रोल के सीसीटीवी कैमरे से अबतक सीसीटीवी फुटेज / दस्तावेज नहीं लिया गया और न ही इतनी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक करने वाले असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार करना तो दूर की बात, साधारण धारा के तहत केस दर्ज किया गया है। 

उक्त घटना की हम सभ्य समाज, मैं स्वयं श्री चन्द्रगुप्त सिंह, आजसू परिवार, राजपूत समाज, आम जन समुदाय इस घटना की घोर निंदा करते हैं। साथ ही इस घटना का विरोध करते हुए आप सभी पत्रकार बंधुओं के माध्यम से यह कहना चाहते हैं कि जिला प्रशासन घटनास्थल पर उपस्थित सीसीटीवी कैमरा की जांच करते हुए अविलंब घटना के दोषी हमलावरों को गिरफ्तार कर जेल भेज कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाये, साथ ही कदमा स्थित 100 साल पूराने केडी फ्लैट के दोनों सड़कों को, जो रातों रात बंद कर दिया गया है, उसे जल्द से जल्द खुलवाया जाय अन्यथा दोनों घटनाक्रम के विरोध में अब तक पुलिसिया कार्रवाई पर असंतोष व्यक्त करते हुए यह निर्णय लिया गया है कि हम सभी आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जायेंगे जिसकी सारी जवाबदेही जिला प्रशासन एवं सरकार की होगी। साथ ही इस विकट परिस्थिति में हम समाजसेवी संजीव आचार्या जी को यह आश्वस्त करना चाहते हैं कि हम सभी तुम्हारे साथ कदम से कदम मिलाकर खड़े हैं, जबतक न्याय नहीं मिल जाता है, हमलावरों को गिरफ्तार कर जेल में नहीं भेजा जाता है, जबतक केडी फ्लैट के रास्तों को नहीं खोला जाता है तब तक हमलोग चुप नहीं बैठेंगे।

संवाददाता सम्मेलन में मुख्यरूप से आजसू के केंद्रीय सचिव, पुलिस एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री सह वरिष्ट समाजसेवी श्री चन्द्रगुप्त सिंह वरिष्ठ समाजसेवी श्री जेपी ऐक्का, श्री भूषण दुबे, श्री मुन्ना भट्ट, श्री ईश्वर दयाल तिवारी,श्री रामेश्वर सिंह, श्री जेपी सिंह, श्री आलोक रंजन, श्री विकास कुमार, श्री भगवत मुखर्जी (बंगभाषी नेता) श्री सुधीर सिंह, श्री राजा सिंह, श्री रवि छतरी, श्री कन्हैया पांडे, श्री मुकेश कुमार, श्री पिंटू राय, श्री संतोष यादव, श्री संजय सिंह, श्री जयप्रकाश सिंह, श्री संदीप शर्मा, श्री दशरथ सिंह, श्री छोटू सिंह, श्री अभिषेक शर्मा, श्री प्रतीक जैन, श्री संदीप सिंह, श्री कार्तिक मुंडा, श्री धर्मेंद्र सिंह, श्री राकेश सिंह, श्री मिथिलेश सिंह सहित कई पदाधिकारी उपस्थित है।

 वीडियो देखें : 

Leave a Comment