श्री श्री 1008 शिव हनुमान मंदिर सहारा सिटी का स्थापना दिवस और सावन की पहली सोमवारी हुआ अदभुत संयोग।

THE NEWS FRAME


Jamshedpur : सोमवार 26 जुलाई, 2021

आज है सावन की पहली सोमवारी और सहारा सिटी मानगो के श्री श्री 1008 शिव हनुमान मंदिर का स्थापना दिवस भी है। इस अद्भुत संयोग के शुभ अवसर पर सहारा सिटी कॉलोनी वासियों ने कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए डिमना लेक से जल लेकर बाबा का जलाभिषेक किया गया। 

THE NEWS FRAME

साथ ही श्री श्री 1008 शिव हनुमान मंदिर, सहारा सिटी, मानगो, जमशेदपुर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष श्री एस एन पाल जी, सोसाइटी के अध्यक्ष श्री पी के सिन्हा जी एवं सचिव श्री सुशील सिंह जी एवं सभी सहारा सिटी के श्रद्धालुओं ने मिलकर बाबा का जलाभिषेक किया। 

इस खास अवसर पर सभी कॉलोनी वासियों ने मिलकर धूमधाम से स्थापना दिवस को मनाया तथा इस अदभुत संयोग के लिए एकदूसरे को बधाई दी है।

वही दिनांक 27 जुलाई, 2021 यानी कल मंगलवार के दिन सुंदरकांड पाठ एवं भोग वितरण का आयोजन किया जाएगा।

THE NEWS FRAME

पढ़ें खास खबर– 

सतर्क रहें! जमशेदपुर में भी हो रही है वैक्सीन की धांधली। बिना वैक्सीन के ही सुई चुभाई जा रही है। कहीं आपके साथ तो नहीं हुआ ऐसा।

भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कारगिल विजय दिवस पर भारतीय सैनिकों को दी श्रद्धांजलि। क्या आप जानते हैं यह कारगिल दिवस या विजय दिवस क्यों मनाते हैं?

उत्तर प्रदेश में कुल 36 मेडिकल कॉलेज और 2 एम्स हॉस्पिटल बने – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।

आधार नंबर और पैन नंबर को कर लें लिंक नहीं तो आपका पैन कार्ड हो सकता है रद्द, साथ ही बैंक से ट्रांजेक्शन में भी हो सकती है दिक्कतें। जानें कैसे करें 5 मिनट में लिंक।

Leave a Comment