श्री श्री 1008 शिव हनुमान मंदिर, सहारा सिटी की स्थापना दिवस पर श्रद्धालुओं ने किया भगवान का रुद्राअभिषेक।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : सोमवार 25 जुलाई, 2022

श्री श्री 1008 शिव हनुमान मंदिर, सहारा सिटी, मानगो में आज ही के दिन मंदिर की स्थापना दिवस हुई थी।  इस उपलक्ष में कॉलोनियों के महिलाओं द्वारा डिमना लेक से जल लाकर भगवान शिव का जलाभिषेक और रुद्राअभिषेक किया गया। यह कार्यक्रम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष श्री एस एन पाल जी के देखरेख में संपन्न हुआ। साथ ही श्री सुशील कुमार सिंह सोसायटी के सचिव एवं कॉलोनी के सभी भक्तों द्वारा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया गया।

मुख्य यजमान के रूप में आज श्री सतीश चंद्र मिश्रा, पंडित श्री मुकेश पांडे, वाई दुर्गा राव, आनंद, गोल्डी, नरेश, अशोक गुप्ता, मुकुल सिंह, अभिषेक मिश्रा, पुष्पा अग्रवाल, चिंतामणि, संगीता, आराधना, रीना सिंह, विजया लक्ष्मी, रीता,  गोष, आराधना, अनिता, माधुरी, उर्मिला, नीलम, अंजू, दुर्गा देवी, किरण, सिल्की, गुड़िया, प्रियंका, सुनीता ईश्वर और चित्रा शामिल हुए।

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

Leave a Comment