श्री श्री लोक संकट मोचन हनुमान मंदिर कालीमाटी रोड साकची में मंदिर समिति के द्वारा सम्पन्न हुआ महाआरती।

Jamshedpur : मंगलवार 23 नवंबर, 2021

श्री श्री लोकसंटक मोचक हनुमान मंदिर कालीमाटी रोड साकची में मंदिर समिति के द्वारा महाआरती संपन्न हुई। पुरोहित बिनोद पांडेय ने द्वारा पुजा अर्चना कराई गई। समिति के सदस्यो ने पुरे विधि विधान से श्री हनुमान की आराधना की और क्षेत्र में सुख शांति प्रदान करने की कामना की।

THE NEWS FRAME

विदित हो मंदिर समिति के द्वारा प्रत्येक मंगलवार को आरती का आयोजन किया जाता है। आज के महाआरती में साकची बाजार के दुकानदारों से लेकर साकची कालीमाटी रोड के सभी प्रमुख समाजसेवियों ने सहभागिता निभाई। 

मंदिर समिति के अध्यक्ष जोगींद्र सिंह जोगी ने कहा की मंदिर निर्माण पूर्ण होने तक निरंतर यहाँ आरती एवं हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन होगा और विभिन्न तरह के धार्मिक अनुष्ठान भी पुरोहितों द्वारा संपन्न कराया जाएगा। 

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

इस दौरान मुख्य रूप से मंदिर समिति के राजु मारवाह, वरूण सिंह, प्रवीण सिंह, शंकर कर्माकर, असीम पाठक, मृतुंजय पांडे, मार्टिन लैजरस, मंजू सिंह, पुतुल सिंह, किरण सिंह, काकोली मुखर्जी, आरति मुखी, सीता देवी, तिलेश्वर प्रजापति, सैंटी रजक, राजू सिंह, राजू शर्मा, शक्ति सिंह, नवीन कुमार, बलकार सिंह, मललू सिंह, शेष नाथ पाठक, चंद्रशेखर राव, बिनोद राय, तिलेश्वर प्रजापति, कैलाश झा, असीम पाठक, संजीव आचार्य, जय प्रकाश सिंह, सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानिय व्यापारी उपस्थित थे।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment