श्री श्री लोक संकट मोचक हनुमान मंदिर के सदस्यों ने अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में लगाई हाजरी। धारा 144 लागू होने के बावजूद मंदिर के निकट दिनभर रहता है अवैध जमावडड़ा।

श्री श्री लोक संकट मोचक हनुमान मंदिर साकची कालीमाटि के सदस्य, धारा 107 के तहत धालभुम अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में हाजिर हुए। अधिवक्ता रवि शंकर पांडेय ने पक्ष रखा। धारा 144 लागू होने के बावजूद मंदिर के निकट दिनभर अवैध जमावड़े कि बात सबमीशन में कही गई।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : शनिवार  27 नवंबर 2021

श्री श्री लोक संकट मोचक हनुमान मंदिर साकची कालीमाटी के 22 सदस्य धारा 107 के तहत आज अनुमंडल पदाधिकारी धालभुम के कार्यालय में हाजिर हुए। प्रथम पक्ष के तरफ से 22 लोगों का पक्ष अधिवक्ता रवि शंकर पांडेय ने रखा। कारण पृक्षा का जवाब देने के लिए दो सप्ताह के समय मांगा गया। 

अधिवक्ता ने सबमीशन में कहा की धारा 144 लागू होने के बावजूद मंदिर के सामने सुबह 06:00 बजे से रात्री 12:00 बजे तक अवैध जमावड़ा चल रहा है और पुलिस मुखदर्शक बनी हुई है। यदि भविष्य में कोई अप्रिय घटना घटती है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।

Leave a Comment