श्री श्री मां आनंदमोई सेवा प्रतिष्ठान जमशेदपुर संगठन के द्वारा पार्वती घाट के पास कुष्ठ रोगियों के आश्रम में भोजन का वितरण किया गया।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

आज श्री श्री मां आनंदमोई सेवा प्रतिष्ठान जमशेदपुर संगठन के महासचिव श्री गोपाल कृष्ण सेनगुप्ता, अध्यक्ष श्री प्रांतिक कुमार दास एवं एक्जीक्यूटिव कमेटी के द्वारा सभी भक्तों के साथ मिलकर श्री श्री मां आनंदमोई जी के जन्म दिवस के अवसर पर दो दिवस गुरु पूजा अर्चना एवं संकीर्तन का कार्यक्रम सोनारी रोड नo- 3 स्थित मातृ सदन परिसर में संपन्न किया गया। इस अवसर पर संगठन के द्वारा आज सुबह पार्वती घाट के पास कुष्ठ रोगियों के आश्रम में जाकर रोगियों को भोजन का वितरण किया गया।

इस पूजा कार्यक्रम में संगठन के महासचिव गोपाल कृष्ण सेनगुप्ता अध्यक्ष प्रांतिक दास, सचिव सुसोवन दासगुप्ता, नगर महिला संयुक्त सचिव रत्ना दासगुप्ता एवं अन्न्योपूर्णा सेन राय, रमा सेनगुप्ता, अशोक नाग, भजन दा, नंटू, साहू, चंद्रलेखा, ईर्षिता, बाप्पा दा, पंकज लाल एवं अन्य सदस्य उपस्थित हुए।


Leave a Comment