श्री श्री गणेश पूजा समिति, भालुभाषा में हुआ समाजसेवियों का भव्य स्वागत

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : शनिवार 11 सितंबर, 2021

श्री श्री गणेश पूजा समिति स्लैग रोड, भालुभाषा में गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जनता सेवा समिति के महानगर अध्यक्ष रवि मार्डी एवं समाजसेवी चंदन सिंह और अनिल कुमार मौर्य उपस्थित हुए। 

मुखी समाज के प्रतिनिधि सागर मुखी ने इनका भव्य अभिनंदन किया। इस अवसर पर मुखी समाज के सभी गणमान्य लोग उपस्थित थे। जिनमें झारखंड मुक्ति मोर्चा से राजू मुखी, स्थानीय निवासियों में चिंटू मुखी, पूर्व मुखिया, राजा, रमेश एवं सभी मुखी समाज के लोग उपस्थित थे। 

आज के इस शुभ अवसर पर जनता सेवा समिति के महानगर अध्यक्ष रवि मार्डी ने इस स्वागत सम्मान के लिए मुखी समाज के सभी लोगों को बहुत बहुत धन्यवाद दिया और होने जा रहे डांस प्रोग्राम के लिए आये सभी कलाकारों को बधाई दी। वहीं समाजसेवी अनिल कुमार मौर्य ने इस अवसर और इस भव्य स्वागत को प्रदान करने के लिए भगवान श्री गणेश एवं मुखी समाज का धन्यवाद दिया। समाजसेवी चंदन सिंह ने भगवान से प्रार्थना करते हुए उपस्थित सभी लोगों के लिए सुख, समृद्धि और आशीर्वाद मांगा।

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

पढ़ें खास खबर– 

Leave a Comment