Jamshedpur : सिद्धगोड़ा स्थित सड़क संख्या 16 पर श्री राम भक्त हनुमान मंदिर में सनातन रक्षा वाहिनी संघ के द्वारा श्री राम मंदिर, अयोध्या जी की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 1101 दीप प्रज्वलित किए गए, महाआरती संपन्न हुई और भक्तों के बीच भोग का वितरण किया गया। कार्यक्रम में बच्चों और महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और माहौल को भक्तिमय बना दिया।
सनातन रक्षा वाहिनी संघ ने श्री राम मंदिर अयोध्या जी के पुरे एक वर्ष होने पर मनाया महोत्सव
इस आयोजन में सनातन रक्षा वाहिनी संघ के संस्थापक सह अध्यक्ष संदीप मिश्रा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उनके साथ संघ के सक्रिय सदस्य विवेक कुमार, दिब्या रंजन बिस्वाल, राज प्रसाद शर्मा, कुणाल तिवारी, मंतोष सिंह राजपूत, रवि कांत, प्रभात सिंह, दिना, गुड्डू शर्मा सहित अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान भक्तों ने श्री राम मंदिर अयोध्या जी की ऐतिहासिक यात्रा को याद किया और देश, समाज और धर्म के उत्थान के लिए प्रार्थना की। आयोजन को सफल बनाने में संघ के सभी सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।