Connect with us

झारखंड

श्री राम काव्य संध्या : “सुरभि” के द्वारा नगर में आगामी 10 फरवरी, 2024, दिन-शनिवार को अयोध्या में नवनिर्मित भव्य राममंदिर एवं श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा होने के शुभ अवसर पर।

Published

on

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर ।  झारखण्ड 

नगर की सुप्रसिद्ध साहित्यिक संस्था “सुरभि” के द्वारा दिनांक 10 फरवरी, 2024, दिन-शनिवार को स्थान: रवीन्द्र भवन, टैगोर सोसाइटी, साकची, जमशेदपुर में संध्या 6.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक देश के कतिपय सर्वश्रेष्ठ कवियों को आमंत्रित कर “श्री राम काव्य संध्या का आयोजन किया जा रहा है। कवि-सम्मेलन में देश के कई प्रतिष्ठित एवं चर्चित कवि एवं कवयित्री भाग ले रहे हैं।

“सुरभि” के अध्यक्ष : गोविन्द दोदराजका (अग्रवाल) ने बताया कि कवि सम्मेलन के उद्घाटन के लिए माननीय श्री अर्जुन मुंडा, केन्द्रीय मंत्री, भारत सरकार ने अपनी अनुमति प्रदान कर दी है।

पिछले 500 वर्षों से अयोध्या में रामलला के अपने भवन में विराजने का संघर्ष रामभक्तों द्वारा अनवरत किया जाता रहा है। दिनांक 22.01.2024 को यह शुभ घड़ी आयी और प्रभु राम के बाल स्वरूप की झलक करोड़ों रामभक्तों को देखने का अवसर मिला। सुरभि द्वारा रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के कम में देश के ऐसे कवियों को आमंत्रित किया गया है जिनके द्वारा पिछले कई माह से प्रभु श्री राम पर देश में धूम-धूमकर काव्यात्मक मंगल ध्वनि का वाचन एवं वादन किया जा रहा है। सुरभि के संस्थापक अध्यक्ष श्री गोविन्द दोदराजका ने यह जानकारी दी कि देश के निम्नांकित राष्टीय कवि एवं कवयित्री इस आयोजन में भाग लेंगे एवं अपनी रचनाओं से प्रभु श्री राम के आदर्शों एवं उनके जीवन की गाथाओं से श्रोताओं को रसशिक्त करेंगे :-

(01) डा० कमलेश शर्मा, इटावा (उत्तर प्रदेश), (02) श्री सुमित ओरछा (मध्य प्रदेश), (03) श्री अजय अंजाम, औरेया (उत्तर प्रदेश), (04) श्री गजेन्द्र प्रियांशु (लखनऊ) तथा (05) डा0 रूचि चतुर्वेदी (आगरा) एवं (06) सुश्री श्रद्धा शौर्य (नागपुर) अपनी रचनाओं से श्री राम के आदर्शों एवं उनके जीवन की गाथाओं से श्रोताओं को कराएंगे। इस कवि सम्मेलन का संचालन श्री सुमित ओरछा (मध्य प्रदेश) के द्वारा किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि “सुरभि” पिछले तेईस वर्षों से हर बार होली के अवसर पर सफलतापूर्वक अखिल भारतीय स्तर के हास्य कवि सम्मेलनों का अत्यंत भव्यता के साथ आयोजन करती आ रही है और इस कार्यकम के लिए नगर के सुधी श्रोताओं को बड़ी बेसब्री से हमारे आयोजन का इंतजार रहता है।

कवि सम्मेलन में प्रवेश निःशुल्क है, किंतु प्रवेश आमंत्रण-पत्र के द्वारा होगा। प्रवेश पत्र हेतु “सुरभि” के कार्यालय : 3/6, एच० एस० टावर, एल० रोड, बिष्टुपुर, जमशेदपुर में संपर्क किया जा सकता है।

प्रवेश पत्र हेतु मोबाइल नं0 9431301449 (गोविन्द दोदराजका) 7542032508 (चन्द्रदेव सिंह “राकेश”) एवं 9431112564 (ओमप्रकाश) से भी संपर्क किया जा सकता है।

THE NEWS FRAME

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *