श्री परशुराम जन्मोत्सव समिति की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन

जमशेदपुर : भगवान श्री विष्णु जी के छटे अवतार चिरंजीवी भगवान् श्री परशुराम जी महाराज के जन्म दिवस को मनाये जाने के लिए बनायी गयी श्री परशुराम जन्मोत्सव समिति के द्वारा आयोजित होने वाले श्री परशुराम जन्मोत्सव, दिनांक 9 जून 2024, स्थान गोपाल मैदान, जमशेदपुर को अप्रत्याशित ओर शिर्षतम सफलता दिलाने के क्रम में जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित हो रही श्री परशुराम जन्मोत्सव समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन आज दिनांक 26 मर्ई 2024 रविवार को देव भवन परिसर, आर पी पटेल स्कूल के बगल में संपन्न हुई,

यह भी पढ़े :शोभा सहाय ट्रस्ट द्वारा स्लम बस्ती के बच्चों को शिक्षा दिलाने का कार्य

जुगसलाई, बागबेडा़ के अलावा भी अन्य क्षेत्रों के निवासी सैंकड़ों ब्राह्मण समाज के सम्मानित बंधुओं, युवाओं ने इस आज की जुगसलाई की क्षत्रिय बैठक में अत्यंत उत्साह पूर्वक भाग लिया ओर समस्त ब्राह्मण समाज के आराध्य देव भगवान् श्री परशुराम जी के जयघोष के साथ बैठक की कार्यवाही को, आज की बैठक के मुख्य मुद्दे पर प्रकाश डालते हुए आगे बढाया,

आज की बैठक की अध्यक्षता ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ समाज सेवी, विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय कार्य कारिणी सदस्य सांवर लाल शर्मा ने की, एवं मुख्य वक्ता श्री परशुराम जन्मोत्सव समिति के प्रमुख संयोजक, पूर्व आरक्षि उपाधिक्शक, विप्र कुल गौरव श्री कमल किशोर जी थे, मंच का अत्यंत विद्वता पूर्ण सफल संचालन कर्ता विप्र गौरव श्री धनुर्धर त्रिपाठी जी थे, अन्य अत्यंत महत्वपूर्ण वक्ताओं में शामिल थे युवा पीढ़ी के वरिष्ठ नेता, ब्राह्मण समाज के कुशल वक्ता श्री आनंद बिहारी दूबे जी एवं बैठक में उपस्थित ब्राह्मण समाज के अन्य अति सम्मानित बंधुगण,

जन्मोत्सव

सभी ने अपना सारगर्भित संबोधन दिया ओर विस्तार से बताया कि हमारे द्वारा श्री परशुराम जन्मोत्सव समिति के बैनर तले दिनांक 9 जून 2024 का श्री परशुराम जन्मोत्सव सह महाअधिवेशन किये जाने का उद्देश्य क्या है,

सभी वक्ताओं ने बैठक में उपस्थित सभी ब्राह्मण समाज के बंधुओं ओर युवाओं से एक स्वर में अपील करते हुए कहा कि दिनांक 9 जून 2024 को जमशेदपुर के रीगल मैदान में ब्राह्मण समाज के लोग इतनी भारी संख्या में उपस्थित हों कि हमारे ब्राह्मण समाज की उपस्थित से जमशेदपुर का सबसे बड़ा मैदान
गोपाल मैदान भी छोटा पड़ जाये, ओर ब्राह्मण समाज की एकता और ताकत को देख कर दुनिया अपने दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर हो जाये|

यह भी पढ़े :विश्व हिंदू परिषद् धर्मप्रसार द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

अंत में धन्यवाद ज्ञापन ब्राह्मण समाज के अति सम्मानित देव भवन के प्रमुख श्री दूबे जी ने किया!
जय श्री परशुराम 🙏🏻

Leave a Comment