श्री केहर मेडिकल चेपापुल मानगो में कुल 79 यूनिट का हुआ रक्तदान। रक्तदान शिविर में रक्तदान करने बहरागोड़ा से युवा आये थे।

 

THE NEWS FRAME

JAMSHEDPUR : रविवार 22 जनवरी, 2023 

श्री केहर मेडिकल चेपापुल मानगो में कुल 79 यूनिट हुआ रक्तदान। बता दें की स्थानीय क्षेत्र के साथ ही शहर से सटे दूर – दराज ग्रामीण क्षेत्रों से भी युवा आये हुए थे। वहीँ इस रक्तदान शिविर में रक्तदान करने बहरागोड़ा तक से युवा आये हुए थे। वहीँ  पहली बार प्रेरित होकर भी कुछ युवाओं ने ब्लड डोनेशन किया। यह कैम्प ब्लड बैंक के सहयोग से सम्पन्न किया गया। 

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

बाबा केहर सिंह क्लिनिक के संस्थापक और चिकित्सक डॉ  सुमित कुमार ने बताया की प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रक्तदान शिविर का आयोजन यहाँ किया गया।  जीवन में प्रत्येक मनुष्य को रक्तदान करना चाहिए और इसके लिए लोगों को प्रेरित भी करना चाहिए।  

THE NEWS FRAME

पहली बार ब्लड डोनेशन देने युवाओं में गजब का जोश देखने को मिला। उन्होंने बताया की ब्लड डोनेशन के द्वारा जरूरतमंद लोगो तक मदद पहुँचाई जा सकती है। रक्तदान करने से हम किसी की जिंदगी तो बचाते है साथ ही स्वयं के शरीर को भी लाभ पहुंचते है। बता दें की हर तीन माह के बाद एक स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है।

Leave a Comment