श्रीनाथ यूनिवर्सिटी (आदित्यपुर) में विश्व फार्मेसी दिवस मनाया गया

जमशेदपुर: आज, 25 सितंबर को श्रीनाथ यूनिवर्सिटी, आदित्यपुर में विश्व फार्मेसी दिवस का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य श्री धर्मेंद्र सिंह, सिंहभूम फार्मासिस्ट एसोसिएशन के महासचिव दीपक शर्मा, और एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी एवं एग्जीक्यूटिव सदस्य श्री मनी मोहंती को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

THE NEWS FRAME

यह भी पढ़ें : बिरसानगर में मकान बनाने के लिए थानेदार को दिए 2 लाख, अब मांग रहे 5 लाख – मकान मालिक ने लगाए आरोप

कार्यक्रम के दौरान श्री धर्मेंद्र सिंह, दीपक शर्मा, मनी मोहंती और सदस्य दीपक नंदी ने छात्रों को फार्मेसी के क्षेत्र से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। श्री धर्मेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों को फार्मेसी के महत्व और दवाओं के सही इस्तेमाल पर विशेष जानकारी दी, साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

धर्मेंद्र सिंह ने अपने भाषण में कहा कि वे सभी फार्मासिस्टों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे और हमेशा उनके सहयोग में रहेंगे।

Leave a Comment