शौरिया एंटरप्राइजेज द्वारा ऑल व्हीकल सर्विस एंड डेटिंग-पेंटिंग के ओपनिंग समारोह में चीफ गेस्ट के तौर पर शामिल हुए हिन्द आईटीआई के डायरेक्टर डॉ° ताहिर हुसैन।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

फदलोगोरा, एनएच – 33, परडीह, जमशेदपुर में शौरिया एंटरप्राइजेज द्वारा ऑल व्हीकल सर्विस एंड डेटिंग-पेंटिंग के ओपनिंग समारोह में चीफ गेस्ट के तौर पर हिन्द आईटीआई के डायरेक्टर डॉ° ताहिर हुसैन (मानगो नगर निगम ब्रांड एम्बेसडर) शामिल हुए।  

इस ओपनिंग समारोह में डॉ° ताहिर हुसैन के शुभ हाथों द्वारा शौरिया एंटरप्राइजेज का उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम में शौरिया एंटरप्राइजेज के ऑनर दिवाकर शुक्ला, विनोद शर्मा सहित अन्य गेस्ट शकील अहमद, मो० आलम, नरेंद्र कुमार, दीपक कुमार, श्याम सुंदर शर्मा, बिपुल कुमार, माँ चिकित्सा अभिनव कुमार, थोक कपड़ा विक्रेता रांची मेग्मा, HDI के सेल्स हेड मनीष पूरी, रिजवान अहमद रोयल ट्रेडर्स, शादाब मिर्जा, शाहिद अफरीदी इत्यादि शामिल हुए। 

Leave a Comment