चाईबासा के गांधी टोला में अजीबोगरीब मामला देखने को मिला, जहां शोले फ़िल्म वाला स्टाईल में युवक चढ़ा पानी टंकी पर, फटी जिंस नहीं पहनने से नाराज़ था युवक
चाईबासा (जय कुमार): पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा स्थित गांधी टोला में जब मां ने अपने बेटे को फटी जींस पहनने से मना किया तो बेटे ने गुस्से से पानी टंकी पर चढ़ गया और जमकर हाई वोलेटेज हंगामा करने लगा. पानी की टंकी पर चढ़कर युवक जिद्द करने लगा कि फटी जींस नहीं मिलेगा तब तक वह नीचे नहीं उतरेगा.स्थानीय लोगों ने जब युवक को पानी टंकी के ऊपर चढ़कर चिल्लाते हुए देखा तो उसे नीचे उतरने को कहा. लेकिन वो किसी की बात नही माना और अपनी बात पर अड़ा रहा. लोगों के लाख समझाने के बाद भी जब वह नहीं माना तो लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल विभाग को सूचना दी गई, जिसके बाद दमकल विभाग गाड़ी लेकर घटना स्थल पहुंची और युवक को उतारने का प्रयास किया. फिर भी वह मानने को तैयार नहीं था.
Read More : एनआईटी जमशेदपुर में बहुप्रतीक्षित वार्षिक टेक्नो-मैनेजमेंट उत्सव, ओजस्स 25 औपचारिक रूप से शुरु
जानकारी मिलते ही युवक की मां भी सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची. युवक की माँ फटी जींस पैंट लेकर टंकी के नीचे पहुंचीं और उसे उतरने को कहा. तो युवक ने शर्त रखी कि पुलिस को यहां से हटाओ, तब ही मैं नीचे उतरूंगा. इधर, पानी टंकी में युवक के चढ़ने की खबर शहर में आग की तरह फैल गई. लोग सूचना मिलने पर भारी संख्या में लोग उसे देखने के लिए पहुंचे थे.
बाद में उसकी मां के उसके फटी पैंट को लेकर नीचे खड़ी होकर नीचे उतरने को कहते रही, इसी बीच वो नीचे उतरा और किनारे किनारे भाग निकला.