शोभा सहाय ट्रस्ट के तत्वाधान में सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर   |   झारखण्ड 

आज दिनांक 14.9.2023 को बर्मामाइंस रघुवर नगर के मिथिला कॉलोनी में सामाजिक संस्था शोभा सहाय ट्रस्ट के तत्वाधान में सम्मान समारोह का आयोजन वृहत पैमाने पर किया गया। जिसमे सफाई मित्रा एवं तमाम विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं छात्र एवं  छात्राएं को मोमेंटो एवं  प्रशस्त्री पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही साथ वहां के बुजुर्ग पुरुष एवं महिलाओं को भी सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जुस्को ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष माननीय श्री रघुनाथ पांडे जी, चमकता आईना के संपादक श्री जयप्रकाश राय जी, आदिवासी गोड समाज के अध्यक्ष श्री दिनेश गौड जी, और मलेरिया डिपार्टमेंट से अनु सिंह जी मौजूद थी। शोभा सहाय ट्रस्ट के महासचिव खुशबू सहाय ने बताया कि यह ट्रस्ट ऐसी  कार्यक्रमों को आयोजन भविष्य में भी करता रहेगा, इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मृदुला पाल, रितेश पाल, बिकेश, सुनील, नितेश, किशोरी समस्त शोभा सहाय सदस्य गण ने सहयोग के रूप में योगदान दिया।

Leave a Comment