JAMSHEDPUR : “श्री श्री विद्या मंदिर हाई स्कूल” के विद्यार्थियों ने 26 दिसंबर 2024 (गुरुवार) हैंदलझुड़ी-घाटशिला से मुरली पारा मेडिकल रिसर्च कॉलेज में शैक्षणिक भ्रमण किया। सुबह लगभग 8 बजे बस द्वारा पहुंचकर विद्यार्थियों ने कॉलेज परिसर का दौरा आरंभ किया।
मुरली पारा मेडिकल रिसर्च कॉलेज के प्रमुख अधिकारी, डॉ. अपूर्व विक्रम, कंसल्टेंट शैवाल कुमार डे, और संयोजक श्रीमती नमिता बेहरा, ने छात्रों का स्वागत किया। इसके बाद विद्यार्थियों को विभिन्न विभागों में ले जाया गया और वहां मौजूद सुविधाओं एवं तकनीकों की विस्तृत जानकारी दी गई।
लैब इनचार्ज श्रीमती विजया बोस ने लैब उपकरणों के इस्तेमाल और तकनीकी प्रयोगों के बारे में जानकारी साझा की। इसके साथ ही, डॉ. अपूर्व विक्रम ने विद्यार्थियों को प्राथमिक चिकित्सा, ऑपरेशन टेक्निशियन, मेडिकल लैब टेक्निशियन, ड्रेसर, एएनएम, जीएनएम, डी फार्मा, बी फार्मा, मास्टर ऑफ कॉमर्स और बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन जैसे कोर्सों की जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि यह संस्थान झारखंड स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी का अध्ययन केंद्र है।
डॉ. विक्रम ने रक्त में मौजूद तत्वों जैसे हीमोग्लोबिन, आरबीसी, डब्ल्यूबीसी आदि के बारे में चर्चा की। साथ ही, उन्होंने हृदय की संरचना और कार्यों पर प्रकाश डाला।
यह भी पढ़ें : मुरली पब्लिक स्कूल ने किया वार्षिक खेल-कूद उत्सव 2024 का आयोजन
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रंजना सत्तपति ने कहा, “यह शैक्षिक भ्रमण विद्यार्थियों को पारा मेडिकल कोर्सों के बारे में आवश्यक जानकारी देता है, जो उनके भविष्य को नई दिशा देगा।”
शिक्षक देवसरन महतो ने भ्रमण को सकारात्मक सोच का परिचायक बताया। विद्यार्थियों ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे अपने करियर निर्माण में सहायक बताया।
झारखंड सरकार द्वारा ई-कल्याण स्कॉलरशिप के माध्यम से विद्यार्थियों को विभिन्न कोर्सों में 90% तक की फीस छूट दी जाती है।
नामांकन हेतु संपर्क करें:
- श्रीमती नमिता: 87971 72442
- श्रीमती शशि कला: 7488 983401
धन्यवाद ज्ञापन: शिक्षिका सेवत जी द्वारा दिया गया।