शीतलहर से बचाव के लिए चौक चौराहों, सार्वजनिक स्थानों पर की गई अलाव की व्यवस्था

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर   |   झारखण्ड 

गरीब, बेसहारा व खुले में सोने वालों को रैन बसेरा में पहुंचाने का निर्देश

तापमान में गिरावट तथा शीतलहरी के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा ठंड से बचाव के लिए व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देशानुसार चौक चौराहों, सार्वजनिक स्थान, रेलवे स्टेशन के आसपास में अलाव की व्यवस्था की जा रही। सभी रैन बसेरा व आश्रय गृह में ठंड से बचाव हेतु कंबल, भोजन व अन्य आवश्यक मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराई गई है। 

साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि गरीब, बेसहारा जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करें कि कोई भी व्यक्ति खुले स्थानों में न सोएं। पदाधिकारीकारी हर सम्भव प्रयास करें कि ठंड से बचाव के लिए आगे भी प्रमुख चौक चैराहों पर अलाव की समुचित व्यवस्था हो और खुले में सोने वालों को रैन बसेरा में पहुंचाया जाए।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment