झारखण्ड/चक्रधरपुर ( जय कुमार ): शनिवार को चक्रधरपुर रेलवे स्थित ऑफिसर क्लब में पश्चिम सिंहभूम जिले मे कुपोषण को जड़ से खत्म करने के उद्देश्य से पायलट प्रोजेक्ट के तहत शिशु शक्ति संवर्धित टीएचआर योजना का अतिथियों ने समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया.
इस योजना का शुभारंभ मंत्री दीपक बिरुवा, सांसद जोबा माझी, विधायक सुखराम उरांव, उपायुक्त कुलदीप चौधरी, झारखंड राज्य पोषण मिशन के महानिदेशक समीरा एस रेड्डी, डीडीसी संदीप कुमार मीणा आदि ने संयुक्त रुप से शिशु शक्ति संवर्धित टीएचआर पैकेट का विमोचन कर उदघाटन किया. तत्पश्चात पांच कुपोषित बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य को लेकर टीएचआर किट बांटें. तत्पश्चात झारखंड राज्य पोषण मिशन के महानिदेशक समीरा एस रेड्डी ने योजना संबंधी विस्तार पूर्वक जानकारी साझा की.
Read More : खेलकूद से स्थानीय कलाकारों को मिलती है प्रतिभा निखारने का मौका – विधायक सुखराम उरांव
कार्यक्रम के दौरान पांच बच्चों अन्नप्राशन तथा पांच गर्भवती महिलाओं का गोदभराई की गई. वहीं आंगनबाड़ी सेविका द्वारा पोष्टिक आहार को लेकर लगाए गए स्टॉल का अतिथियों ने अवलोकन किए. मौके पर एसडीओ श्रुति राजलक्ष्मी, न्यूट्रीशन आफिसर डॉ दिगंबर शर्मा, समाज कल्याण सहायक निदेशक प्रीति रानी, बीडीओ कांचन मुखर्जी, डॉ अंशुमन शर्मा आदि मौजूद थे.