शिवधाम मंदिर ओम नगर बिरसानगर जोन नम्बर 2बी में तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा हेतु पुजन प्रारंभ हुआ. बिहार के गया जिला के मानपुर से पधारे स्वामी संजय जी महाराज. प्रथम दिन केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व सांसद रविंद्र राय, भाजमो प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी सहित अन्य अतिथियों ने हिस्सा लिया.

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

शिवधाम मंदिर ओम नगर, बिरसानगर जोन नम्बर 2 बी में शिवधाम मंदिर तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव प्रारंभ हुआ. बिहार के गया जिला के मानपुर से पधारे स्वामी संजय जी महाराज (वामन भगवान) ने पुजन कार्य प्रारंभ कराया. 

सैकड़ो की संख्या में महिलाओ ने दोमुहानी तट से कलश में बिरसानगर आए नदी का पवित्र जल सर पर लेकर सिद्धो कानों चौक बिरसानगर से शिवधाम मंदिर तक पदयात्रा की. तंदुप्रांत मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा प्रारंभ की गई. प्रथम दिन अतिथियों में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, कोडरमा के पूर्व सांसद रविंद्र राय, भाजमो के प्रदेश अध्यक्ष शामिल हुए. 

चमकता आईना एवं न्यू इस्पात मेल के संपादक, भारतीय जनता पार्टी के पप्पु सिंह, संजीव, निशान्त जी, अमर सिंह, लालचंद सिंह, कुमुद रंजन, विश्व हिंदू परिषद से मनीष सिंह, अभिषेक मजुमदार, बिरसानगर के समाजसेवी जौनी सहित अन्य उपस्थित हुए.

THE NEWS FRAME

Leave a Comment