शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना मेरी प्राथमिकता है. – डॉ. अजय कुमार

बिरसानगर व बारीडीह बस्ती में डा. अजय ने चलाया जनसंपर्क अभियान

शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना मेरी प्राथमिकता है.

जमशेदपुर। पूर्वी में कांग्रेस पार्टी के प्रत्य़ाशी डा. अजय कुमार शुक्रवार को बिरसानगर जोन नंबर 5 एवं 6 और बारीडीह बस्ती में जनसम्पर्क अभियान चलाया. इस दौरान लोगों ने डा. अजय कुमार को बस्ती नागरिक सुविधा की कमी के संबंध में जानकारी दी. लोगों ने बताया कि विगत पांच वर्षों में सड़क और नाली सहित अन्य नगारिक सुविधा पर कोई काम नहीं हुआ. जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं सबसे विकट समस्या पेयजल की है. मोहरदा जलापूर्ति योजना से जो पानी की सप्लाई की जाती है वह पीने योग्य नहीं है. बस्ती वासियों में डा. अजय कुमार से इस संबंध संबंधित पदाधीकारियों से बात कर समस्या के समाधान कराने की मांग की.

मौके पर डा. अजय कुमार ने कहा कि लोग मूलभुत नागरिक सुविधा से वंचित है. जो उनका अधिकार है. उन्होंने कहा कि 25+5 वर्षों के बीजेपी एवं सरयू राय के कार्यकाल के दौरान लोगों को नरकीय जीवन जीने को मजबूर होना पड़ा. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. यदि जनता ने समर्थन दिया तो विश्व स्तरीय नागरिक सुविधा के साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के बेहतर उपलब्ध कराना मेरी प्राथमिकता है. लोगों ने डा. अजय कुमार को सहयोग करने का संकल्प लिया.

Leave a Comment