शिक्षा मंत्री, झारखंड सरकार श्री जगरनाथ महतो ने इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव देवानंद सिन्हा को बधाई देते हुए कहा अभी तो शुरुआत है।

THE NEWS FRAME

रांची । झारखंड

आज इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव देवानंद सिन्हा एवं वरिष्ठ पत्रकार विजय दत्त पिंटू माननीय शिक्षा मंत्री, झारखंड सरकार श्री जगरनाथ महतो के बुलाने पर उनके आवास पहुंचे। जहां प्रदेश महासचिव देवानंद सिन्हा एवं वरिष्ठ पत्रकार विजय दत्त पिंटू ने पत्रकार सम्मान सुरक्षा योजना लागू करने पर उन्हें एवं झारखंड सरकार को इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन की ओर से धन्यवाद दिया। जिस पर उन्होंने इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन को बधाई देते हुए कहा कि अभी तो शुरुआत है आगे आप लोगों के लिए और भी काम करना है। तथा श्री महतो ने कहा कि जैसे आप पत्रकार बंधुओ के लिए काम कर रहे हो, आगे भी करते रहे। उन्होंने इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधि का अभिनंदन किया।

Leave a Comment