शिक्षा के विभिन्न समस्याओं को लेकर शिक्षा कन्वेंशन संपन्न हुआ व AIDSO कुकरू प्रखंड कमिटी गठित किया गया।

THE NEWS FRAME

Chandil : रविवार 26 दिसम्बर, 2021

आज दिनांक 26 दिसंबर को सिरूम में छात्र संगठन एआईडीएसओ कुकरु प्रखंड की ओर से सिरुम +2 हाई स्कूल में विज्ञान व वाणिज्य संकाय की कक्षाएं शुरू कराने, कुकरू क्षेत्र में डिग्री कॉलेज की स्थापना, सरकारी स्कूल को बंद करने की नीति वापस लेने, रिक्त पदों पर शिक्षकों की बहाली करने, फीस वृद्धि पर रोक लगाने  व शिक्षा के निजीकरण-व्यापारीकरण पर रोक लगाने की मांग को लेकर शिक्षा कन्वेंशन किया गया।


कन्वेंशन में उपस्थित मुख्य वक्ता AIDSO सरायकेला खरसावां जिला अध्यक्ष विशाल बर्मन ने कहा कि लगातार एक के बाद एक शिक्षा विरोधी नीतियां लाई जा रही है। इसी क्रम में जो कुछ भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बची- खुची है,उसको पूरी तरह से बर्बाद और निजीकरण-व्यापारीकरण की प्रक्रिया को और भी तीव्र करने की मंशा से नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति NEP 2020 को लाया गया है। 
शिक्षा बजट में लगातार कटौती की जा रही है।

THE NEWS FRAME

आज समाज में नैतिक व सांस्कृतिक गिरावट जहां चरम पर है,नशा व अश्लीलता को सरकार द्वारा संरक्षण दिया जा रहा है, जिसके कारण स्कूल कॉलेज के छोटे-छोटे बच्चे नशाखोरी आदि का शिकार हो रहे हैं तथा छोटी-छोटी बच्चियां, महिलाएं बलात्कार जैसे अमानवीय घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। स्कूल हो या कॉलेज छात्राएं कहीं भी सुरक्षित नहीं है अत: एव समाज की जरूरत से, इतिहास की जरूरत से तथा हमारे देश के स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों के शोषण हीन एवं सुंदर समाज के निर्माण का सपना अधूरा है। 

इसी सपना को पूरा करने तथा समाज को बेहतर बनाने के लिए छात्रों को लेकर एक कन्वेंशन आयोजन किया जा है।


कन्वेंशन में जिला सचिव विशेश्वर महतो, जिला उपाध्यक्ष कार्तिक गोप, कार्यालय सचिव सुमन महतो, जिला कमिटी सदस्य युधिष्ठिर प्रमाणिक, कैलाश महतो  उपस्थित थे।

नवनिर्मित कुकरू प्रखंड कमेटी

अध्यक्ष:- चंदन कुमार
उपाध्यक्ष:- मनोरंजन महतो एवम् बृहस्पति महतो
सचिव:- प्रफुल्ल कुमार
कोषाध्यक्ष:- मेघुराम महतो

कमेटी मेंबर:- बिश्वकेतु , आनंद प्रमाणिक, सनातन महतो, ठाकुरदास महतो, अधिरथ महतो, कामदेव महतो, संदीप महतो, मुकेश महतो, शंकर महतो, विजय महतो,प्रसेनजीत महतो।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment