Connect with us

सोशल न्यूज़

शिक्षा के ज्वलंत समस्याओं को लेकर आदित्यपुर नगर छात्र सम्मेलन।

Published

on

THE NEWS FRAME

Adityapur : रविवार 20 मार्च, 2022

आज शिक्षा के विभिन्न ज्वलंत समस्याओं को लेकर ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन आदित्यपुर नगर कमेटी ने आदित्यपुर नगर छात्र सम्मेलन, राम मंदिर सामुदायिक भवन आदित्यपुर- 2, रोड नंबर 13-14 में सफलता पूर्वक सम्पन्न किया।

नवनिर्मित कमेटी इस प्रकार है:-
अध्यक्ष :- नंदनी कुमारी
उपाध्यक्ष :- साहिल कुमार
सचिव :- लक्की कांत पतर
कोषाध्यक्ष :- अंबिका कुमारी
कार्यालय सचिव:- डोली कुमारी

सदस्य:- अंजली कुमारी, दीपा कुमारी, हर्ष कुमार, धीरज कुमार, निशा कुमारी, पूर्णिमा कुमारी, पूर्णिमा महतो, सालो मुर्मू, संदीप सरदार, सुमित कुमार, राज कुमार, सपना कुमारी, रेहान कुमार, रौनक कुमार।

THE NEWS FRAME
सम्मेलन के मुख्य अतिथि जिला इंचार्ज युधिष्ठिर कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि उच्च शिक्षा लगातार आम लोगों की पहुंच से दूर होती जा रही है। आदित्यपुर जैसे क्षेत्र में जहां इतनी बड़ी जनसंख्या निवास करती है, एक भी डिग्री कॉलेज का ना होना बहुत ही दुख का विषय है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार मौजूदा नई शिक्षा नीति 2020 के माध्यम से  शिक्षा के निजीकरण व्यापारीकरण और केंद्रीकरण का मार्ग प्रशस्त कर रही है। शिक्षा पर हो रहे चौतरफा हमले पर छात्र समुदाय को संगठित होकर संघर्ष करने की जरूरत है।
उन्होंने नवगठित कमेटी से आह्वान किया कि नवजागरणकाल और गैरसमझौतावादी विचारधारा के क्रांतिकारियों के सपने के आधार पर भारत में जनवादी धर्मनिरपेक्ष शिक्षा के लिए आंदोलन संगठित करने की जरूरत है।
कार्यक्रम का संचालन अमन सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रभात कुमार महतो ने किया।
कार्यक्रम को सफल करने में अमन, विशाल बर्मन, डोली कुमारी, आशा कुमारी, लव कुश, साहिल, हर्ष, हर्षिता, आलोक सरकार, पूजा आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *