शिक्षा के ज्वलंत समस्याओं को लेकर चांडिल लोकल कमेटी छात्र कन्वेंशन हुआ सम्पन्न – AIDSO

THE NEWS FRAME

Chandil : रविवार 27 मार्च, 2022

आज दिनांक 27 मार्च को सिंहभूम कॉलेज चांडिल में शिक्षकों की बहाली पीजी में सभी विषय की पढ़ाई, सभी सरकारी स्कूलों में पर्याप्त मात्रा में शिक्षकों की बहाली एवम् नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के साथ शिक्षा के विभिन्न ज्वलंत समस्याओं को लेकर चांडिल लोकल “छात्र कन्वेंशन” सफल रहा।

नवनिर्मित कमेटी इस प्रकार है:- 

अध्यक्ष :- युधिस्ठिर प्रमाणिक

उपाध्यक्ष :- कैलाश महतो, आकाश प्रमाणिक एवं भागीरथ दास

सचिव :- मार्शल हंसदा

कोषाध्यक्ष :- मनोज महतो

कार्यालय सचिव:- राजा प्रमाणिक

कमेटी सदस्य:- प्रकाश कुमार, शिकार मांझी, कान्हु टुडू, प्रदीप मुर्मू, अजय पोद्दार, शिवनारायण पोद्दार, भरत कुमार, तुषार आरडी, सूरज हंसदा, प्रकाश मांझी, गुलाम अली, सुजीत, श्रीकांत, मिथुन कुमार, रूपम रक्षित।

THE NEWS FRAME

संगोष्ठी कार्यक्रम में ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन (AIDSO) के राज्य सचिव समर महतो एवम् जिला सचिव विशेश्वर महतो उपस्थित थे। वक्ता जिला कोषाध्यक्ष प्रभात कुमार महतो ने संबोधित करते हुए कहा कि उच्च शिक्षा लगातार आम लोगों की पहुंच से दूर होती जा रही है। चांडिल जैसे क्षेत्र में जहां इतनी बड़ी जनसंख्या निवास करती है, यहां एक ही डिग्री कॉलेज हे उसमे भी उच्च शिक्षा यहां के छात्रों को नहीं मिल पाती है यह बहुत ही दुख का विषय है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार मौजूदा नई शिक्षा नीति 2020 के माध्यम से  शिक्षा के निजीकरण व्यापारी करण और केंद्रीकरण का मार्ग प्रशस्त कर रही है।

शिक्षा पर हो रहे चौतरफा हमले पर छात्र समुदाय को संगठित होकर संघर्ष करने की जरूरत है।

उन्होंने नवगठित कमेटी से आह्वान किया कि नवजागरण काल और गैर समझौता वादी विचारधारा के क्रांतिकारियों के सपने के आधार पर भारत में जनवादी धर्मनिरपेक्ष शिक्षा के लिए आंदोलन संगठित करने की जरूरत है। साथ ही साथ आगामी 5 अप्रैल को अखिल भारतीय अहवान पर नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन दिल्ली जंतर मंतर में होने वाली है उसी को सफल करने के लिए सभी साथियों को साथ देने को कहा।

कार्यक्रम का संचालन विजय वर्मा तथा धन्यवाद ज्ञापन विश्वेश्वर महतो ने किया।

कार्यक्रम का वीडियो देखें- 

Leave a Comment