शिक्षक दिवस पर बचपन प्ले स्कूल में डॉक्टर जहांजेब को किया गया सम्मानित।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर   |   झारखण्ड 

शिक्षक दिवस के अवसर पर दिनांक 5 सितंबर 2023 को बचपन प्ले स्कूल, कबीरनगर, कपाली में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर डॉ. जहांजेब खान मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। उन्हें शिक्षिकाओं द्वारा गुलदस्ता और ममेन्टो देकर सम्मानित किया गया। डॉक्टर जहांजेब खान ने पीजी परीक्षा को पास कर सर्जरी विभाग में सफलता की एक नई सीढ़ी पर कदम रखा है, यह हमारे समाज के लिए गौरव की बात है। 

इस मौके पर उन्होंने कहा कि बचपन के इस शुरुआती समय में जिस उत्साह और लगन से शिक्षक शिक्षिकायें लगी हुई हैं, वह काबिले तारीफ है और आगे इसी उत्साह और लगन को जारी रखने की सलाह भी दिया। उन्होंने बचपन प्ले स्कूल के डायरेक्टर मतिनूल हक अंसारी को कपाली जैसे इलाकों में स्कूल खोलने के लिए बहुत बधाई दी और कहां के कपाली जैसे इलाके में स्कूल खोल कर यहां के रहने वाले लोगों का मान सम्मान बढ़ाया है। बच्चों ने शिक्षकों को बधाई के साथ साथ उपहार भी भेंट किए।

इस अवसर पर, प्रिंसिपल फरहा नाज़, शाहीना अख्तर, अफशां इरफान, सना तबससुम, तानिया शमैला, फलक नाज़, शाफिया, नग़मा प्रवीन, फहमीदा खातून, एजाज़ुल हक अंसारी, शायरा, सोनी, आदि शामिल हुए। 

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

Leave a Comment