शिक्षक की लापरवाही, तीसरे क्लास के बच्चे को किया स्कूल में बंद।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर । झारखंड

जमशेदपुर के बिरसा नगर स्थित तमरिया मध्य विद्यालय के क्लास 3 के छात्र क्लास रूम में  था तभी स्कूल की छुट्टी हुई तो टीचर बिना क्लासरूम के जांच किए ही क्लास रूम में ताला लगा दी। उधर जब छात्र कर नींद खुला तो छात्र क्लासरूम बन्द देख चिल्लाने लगा उधर आवाज सुनकर एक महिला इसकी सूचना स्कूल के प्रभारी प्रिंसिपल ज्योत्सना सिन्हा को दी, वही मौके पर टीचर पहुंच छात्र को क्लास रूम से बाहर निकाला। वैसे इस मामले की जांच शुरू हो गई है।

उपायुक्त के आदेश के आदेशानुसार ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर गजेंद्र कौर स्कूल पहुंची और पूरे मामले की जांच की जांच में खुलासा हुआ की छात्र बेंच के नीचे सोया था जिसके कारण किसी को पता नहीं चला। फिलहाल स्कूल के प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है अगर जवाब सही पाया गया तो ठीक नहीं तो कार्रवाई होगी।

Leave a Comment