Jamshedpur : शुक्रवार 09 सितंबर, 2022
NEET-JEE की तैयारी के लिए मशहूर शाहीन एकेडमी मानगो सेंटर के छात्रों ने NEET – 2022 में शानदार प्रदर्शन किया है।
मानगो सेंटर के छात्र मुहम्मद हसीबुल्लाह ने 550 अंक लाकर टॉप पोजीशन हासिल किया। इन्होने आल इंडिया में 49245 रैंक और ओबीसी मे 21917 रैंक हासिल किया है। बायोलॉजी में 98.12 परसेंटाइल, फिजिक्स में 97.64 और केमिस्ट्री में 94 .54 प्रतिशत मार्क्स हासिल किया है।
वहीं रमशा प्रवीन ने कुल 510 अंक लाकर दूसरा मुक़ाम हासिल किया है। इन्होने ने केटेगरी रैंक में 29601 रैंक हासिल किया है।
तीसरे स्थान पर सिद्दीका तस्नीम रही जिन्होंने कुल 476 अंक हासिल किये हैं। अन्य क़ामयाब होने वाले छात्रों में सिब्तैन रज़ा और तलहा मतीन ने केटेगरी रैंक में 350 से अधिक मार्क्स हासिल किये हैं।
ज्ञात हो कि शाहीन ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के ज़रिये हर साल 500 से अधिक छात्र नीट क्वालीफाई कर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में दाख़िला लेते हैं। इस साल के टॉपर छात्र हाफ़िज़ मोहम्मद इकबाल ने 680 मार्क्स लाकर टॉप रैंक हासिल किया है। मदरसे से फ़ारिग़ ऐसे पांच हाफ़िज़ ए क़ुरआन बच्चों ने 650 से अधिक मार्क्स लाकर नीट क्वालीफाई किया है।
हाफ़िज़ मोहम्मद इकबाल शाहीन ग्रुप में हाफ़िज़ बनने के बाद NEET की तैयारी में लग गया। स्कूली शिक्षा से कोसो दूर मोहम्मद इकबाल की मेहनत और शाहीन के टीचर्स, स्टाफ की मेहनत ने उन्हे कामयाबी दिलाई और 680 रैंक लाकर उन्होंने टॉप मुकाम हासिल किया।
उसी तरह हाफ़िज़ ग़ुलाम अहमद जेरॉन ने 646 मार्कस, हाफ़िज़ मोहम्मद अब्दुल्ला ने 632, हाफ़िज़ हुज़ाइफ़ा ने 602 Marks हासिल किए। बता दें कि शाहीन से इस साल क़रीब 500 से ज़्यादा छात्रों ने NEET परीक्षा में कामयाबी हासिल की है।
NEET में कामयाब होने वाले छात्रों को शाहीन ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के चेयरमैन डॉक्टर अब्दुल क़दीर ने मुबारक़बाद दी साथ ही शाहीन एकेडमी के डायरेक्टर्स डॉक्टर इरशाद आलम, डॉक्टर फ़ुजैल डॉक्टर शादाब ने छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं है।
डिजिटल क्रांति की ओर बढ़ें, दे अपने बच्चों को फ्यूचर एडुकेशन IQS के संग।