शादी के पैसों की चोरी से खरीदें ऐशोआराम की चीजें, गया जेल।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

सोनारी थाना अंतर्गत कौशल कुमार सिंह के घर से बारह लाख रूपये की चोरी करने वाला चोर पकड़ाया।  बता दें की परदेशीपारा, सोनारी, मनं0-40, बी0-ब्लॉक के रहने वाले कौशल कुमार सिंह, पिता स्व० जंग बहादुर सिंह, ने 01 जून 2023 को सोनारी थाना में लिखित आवेदन दिया जिसमें उन्होंने बताया की उनके घर के अलमारी से कुल 12,00,000/- (बारह लाख रूपये) चोरी हो गए हैं। 

बता दें की दिनांक 30 मई 2023 को उनकी पुत्री की शादी होटल बी०एस०रेसीडेसी, बिष्टुपुर में थी। रात्री में पूरा परिवार वहीं व्यस्त थे। अलगे दिन दिनांक 31 मई 2023 को संध्या में शादी के खर्च के लिए पेमेंट  करने के समय अलमीरा खोला तो रूपयों से भरा थैला उन्होंने गायब पाया। अपने स्तर से काफी खोजबीन की परन्तु उन्हें पैसे नहीं मिले। 

THE NEWS FRAME

इस चोरी काण्ड के अनुसंधान के क्रम में विशेष छापामारी दल का गठन कर गुप्त सूचना के आधार पर तकनीकी एवं वैज्ञानिक रूप से अनुसंधान करते हुए बोकारो के रहने वाले प्रेम कुमार को पकड़ लिया है। प्रेम कुमार की उम्र करीब 29 वर्ष, पिता संतोष महतो, महुआर बस्ती, सेक्टर-09, थाना हरला, जिला- बोकारो है। 

प्रेम कुमार से पूछताछ करने पर उसने रूपये चोरी करने में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। उसकी निशानदेही पर उसके घर में रखे पलंग के बॉक्स से चोरी गये रूपयों में से 3,85,500 /- रूपये बरामद किये गये है। साथ ही चोरी के पैसे से उसने  दो मोबाईल, एक पलंग, एक गोदरेज, एक ड्रेसिंग टेबल, एक लकड़ी का टेबल, एक कुलर खरीदा था जिसे बरामद कर लिया गया है। चोरी के शेष रूपयों को उसके द्वारा खाने-पीने, निर्माण कार्य, दोस्तों को कर्ज के रूप में देने, विभिन्न खरीदारी एवं अन्य कार्यों में खर्च किये जाने की बात बतायी।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment