शादी का झांसा देकर युवती से बनाया सम्बंध फिर करने लगा दोस्तों संग सम्बंध को मजबूर।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : रविवार 15 मई, 2022

कैसे-कैसे लोग रहते हैं इस दुनियाँ में, दोष किसका निकालें? एक ओर प्यार के नाम पर हवस पूरा करते नौजवान युवक और युवतियां गलत काम कर बैठते हैं तो वहीं दूसरी ओर एक को खिलौना बना कर अन्य लोगों के साथ खेलने को मजबूर भी करने लगते हैं। कुछ ऐसा ही मामला मानगो आजादनगर थाने के रोड नंबर 14, ओल्ड पुरुलिया रोड का है। जहां एक युवक ने एक युवती के साथ बनाये सम्बंध की वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आजाद नगर की युवती को दोस्तों के साथ संबंध बनाने को मजबूर कर रहा था।

बता दें कि मानगो के ही डिमना बस्ती का रहने वाला युवक बंटी सिंह उर्फ नंदलाल सिंह ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 14 की रहने वाली लड़की को ब्लैकमेल कर उसे अपने दोस्तों के साथ शारीरिक संबंध बनाने को दबाव बना रहा था।
मामला तब खुला जब बंटी सिंह नंगी चाकू लेकर आज युवती के घर पहुंच गया और उसे जान से मारने की धमकी देने लगा। इस बीच लड़की का भाई आकर बीच बचाव करने लगा, क्रोधित युवक ने उसके भाई को भी मार देने की बात कहने लगा। इससे डरकर लड़की ने शोर मचाया, शोर मचाते ही आसपास के लोग एकत्रित हो गए और बंटी सिंह को पकड़ कर आजाद नगर थाने को सौंप दिया। पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है।
जानकारी के मुताबिक लड़की ने बताया कि फोन पर मिस कॉल से आरंभ हुई बंटी सिंह से दोस्ती आज इस हालत में लाकर रख देगी उसने कभी सोचा नहीं था। बंटी शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता था। कुछ महीनों बाद बंटी ने एक दिन उसे साकची बुलाया और बोला कि उसके दो दोस्त है जिनके साथ उसे शारीरिक संबंध बनाना है। इस बात से नाराज उसने मना कर दिया जिस कारण दोनों में झगड़ा हुआ। युवक बंटी ने धमकी देते हुए कहा कि उसके साथ संबंध बनाने की वीडियो वह सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। इस दिन से युवती ने बंटी सिंह से बात करना बंद कर दिया था। कुछ दिनों से युवती बंटी का फोन रिसीव भी नहीं कर रही थी जिससे क्रोधित होकर बंटी, युवती के घर पहुंच गया और उसे जान से मारने की धमकी देने लगा।

Leave a Comment