शाओमी ने अपने दो स्मार्टफोन पर किया एंड्रॉयड 11 का अपडेट ।

शाओमी ने  वर्ष  2020 के अक्टूबर में अपने  बेहतरीन  मोबाइल फोन  Mi 10T और  Mi 10T Pro को लॉन्च किया था  । दोनों  समार्टफोन्स को एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 12 के साथ  बाजार में उतारा था।  अब लेटेस्ट एंड्रॉयड 11 का अपडेट आ चुका है  जिसे जनवरी 2021  में एड्रॉयड सिक्योरिटी पैच के साथ जारी किया गया था।

THE NEWS FRAME


स अपडेट फाइल का साइज 2.8 जीबी है। आपको बता दें कि Android 11 update के साथ ही Mi 10t और Mi 10t pro में यूजर्स कई बेहतरीन फीचर्स को एक्सपीरियंस कर पाएंगे।

आइये बात करते हैं,

Mi 10t और Mi 10t pro के स्पेसिफिकेशन के बारे में।

दोस्तों दोनों फोन में ही 6.67 इंच फुल-एचडी+(1,080×2,400 पिक्सल) डिस्प्ले है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9, 144 हर्ट्ज़ है। फोन को प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है।  इनमें स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो कि स्पीड और मल्टीटास्किंग को हेल्प करता हैं। कैमरा की बात करें तो Mi 10T में 64 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप तो वहीं मी 10 टी प्रो में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया  है।

दोनों ही मॉडल्स में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।  दोनों ही मॉडल्स में  5000 mah की बैटरी दी गई हैं जो कि 33 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

Mi 10t और Mi 10t pro की कीमत 

नए कीमत की बात करें तो 31500 रुपये में Mi 10t और 37999 में Mi 10t pro उपलब्ध है।

Leave a Comment