Jamhedpur : रविवार 08 मई, 2022
जमाअत-ए-इस्लामी हिन्द जमशेदपूर यूनिट की ओर से होटल केनालाइट में ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सभी धर्मों के बुद्धिजीवियों, शिक्षकों, वकीलों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ शहर के वरिष्ठ लोग शामिल हुए।
समारोह की शुरुआत मौलाना एहतेशाम के द्वारा क़ुरआन पाठ से की गई। स्वागत भाषण मोहम्मद शाहिद साहब अध्यक्ष, जमात ए इस्लामी, जमशेदपूर ने दिया। लोगों का स्वागत करते हुए उन्होंने आज के कार्यक्रम का उद्देश्य बताया।
समारोह में फादर टोनी ने कहा कि व्यक्ति स्वयं के अन्दर परिवर्तन ले आए तो पूरा समाज बदल सकता है। श्रीमान मदन मोहन ने कहा कि व्यक्ति अपने किये गए वादों को जमीनी स्तर पर उतरकर पूरा करे तो हमें समाज में अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे।
संत ज़ेवियर स्कूल के प्रिंसिपल एंथोनी टोनी ने बताया कि रमज़ान का महीना एक व्यक्ति के अंदर क्या परवान चढ़ाना चाहता है और किन चीज़ों से बचने का आदेश देता है। चंदेश्वर् खान ने कहा कि भाईचारे और सौहार्द के लिए भाषणों से आगे बढ़ कर ज़मीनी स्तर पर योजना बना कर कोशिशें तेज़ करनी की आवश्यकता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्रीमान जफर इमाम ने कहा कि हमें एकजुट होकर नफ़रत को हराना होगा और समाज में साम्प्रदायिक सौहार्द को बनाए रखने के लिए हमें एक साथ मिलकर लगातार संघर्ष करना होगा। ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन ने किया। एहतेशाम अब्रार् ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद व्यक्त किया।