Jamshedpur : बृहस्पतिवार 16 जून, 2022
वर्ष 2020 में गलवान घाटी में हुए चीनी सेना के साथ हिंसक झड़प में शहीद हुए बेहरागोड़ा के रहने वाले वीर शहीद गणेश हांसदा की द्वितीय पुण्यतिथि पर ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से एक प्रतिनिमंडल बहरागोड़ा पहुंची, जहां शहीद गणेश हांसदा के नाम से एक पार्क और उनकी मूर्ति का अनावरण किया जाना था।
वीर शहीद गणेश हंसदा के भाई दिनेश हांसदा ने ह्यूमन ट्रस्ट के सदस्यों का हृदय से स्वागत किया। नए पार्क को देखने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हुए। ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से वहां उपस्थित लगभग एक हजार लोगों के बीच फल, ब्रेड, मिनरल वाटर और केला का वितरण पूर्वी सिंहभूम के एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री नंद किशोर लाल एवं पूर्वी सिंहभूम इलेक्शन ऑफिसर कानूनाथ के हाथों किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रिटायर्ड सैनिक सुशील सिंह और उनके साथी डॉक्टर विजय मोहन, आजादनगर थाना के एस आई प्रमोद पासवान के हाथों भोजन का वितरण किया गया।
आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष मतिनुल हक अंसारी, मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसेडर मुख्तार आलम खान, सैयद आसिफ अख्तर, मोइनुद्दीन अंसारी, शाहिद परवेज, सिद्दीक़ अली, हाजी मोहम्मद अयूब अली, ताहिर हुसैन मौजूद थे। वहां मौजूद आईपीएस प्रोबेशनर प्रवीन पुष्कर ने ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के मानव सेवा के कार्यों को देखकर काफी प्रभावित हुए और संस्था के सदस्यों की सराहना करते हुए ढ़ेर सारी शुभकामनाएं दी।