शहर से लेकर गांव तक जन समस्या के साथ-साथ पर्यावरण के लिए संगठन के द्वारा बेहद पैमाने में जन आंदोलन करने की रणनीति बनाई गई – सर्वदलीय जन एकता मंच

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

जमशेदपुर के प्रबुद्ध नागरिकजनो एवं अलग-अलग संगठनों के सक्रिय जनप्रतिनिधियों के पदाधिकारी के द्वारा दिनांक :- 07/02/24 बिष्टुपुर परिसर में एक आवश्यक बैठक वरिष्ठ समाज सेवी एवं जेपी आंदोलनकारी श्री सुरेश दत्त पांडे जी के नेतृत्व में संपन्न हुआ, आज के इस बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ समाज सेवी एवं गांधीवादी नेता श्री विष्णु भगवान पाठक जी के अध्यक्षता में हुआ, जबकि बैठक का संचालन वरिष्ठ समाजसेवी क्षी विनोद डे ने किया।धन्यवाद ज्ञापन शिक्षाविद श्री आलोक रंजन जी ने किया।  

आज के इस बैठक में सर्व समिति से जमशेदपुर महानगर / पूर्वी सिहभूम एव कोल्हान की जन समस्याओं को लेकर सर्व समिति से एक सामाजिक संगठन “सर्वदलीय जन एकता मंच” का गठन किया गया आगामी दिनों में शहर से लेकर गांव तक जन समस्या के साथ-साथ पर्यावरण के लिए संगठन के द्वारा बेहद पैमाने में जन आंदोलन करने की रणनीति बनाई गई, सर्व समिति से “सर्वदलीय जन एकता मंच” का संयोजक युवा-समाज सेवी ‘संजीव आचार्य’ को बनाया गया। 

THE NEWS FRAME

जिस तरह से सड़क चौड़ीकरण शहर के सौंदर्यकरण के नाम पर जन सुविधाओं की आवहलना और पर्यावरण को नष्ट किया जा रहा है सड़क चौड़ीकरण के नाम पर पिछले 10 वर्षों में टाटा स्टील ने 33000 से ज्यादा पेड़ काट डाले, भूतल जल समस्या सवप्राय है, प्रदूषण और शहर का तापमान बढ़ रहा है, कदमा के रिहाइशी इलाके में पिछले दिनों सड़क ब्लॉक कर बाउंड्री लगाकर गेट लगाकर सड़क ब्लॉक कर दिया गया, स्कूली बच्चे और आम नागरिकों के आवागमन बाधित किया जा रहे हैं। पर्यावरण कानून के अनुसार एक पेड़ के कांटे जाने पर 10 पेड़ों को लगाए जाने का प्रावधान है। कंपनी इंडस्ट्रियल टाउनशिप चाहती है, तीसरे मताधिकार से वंचित नागरिक टाटा स्टील के मनमानी से पहले से ही परेशान है। कंपनी बताएं कि काटे गए पेड़ों के इमेज में टाउनशिप और सड़कों के किनारे कितने पेड़ अब तक लगाए हैं? सर्वदलिए जन एकता मंच आगामी दिनों में एक वृहद पैमाने में आम नागरिकों के साथ सड़क पर उतरकर बृहद आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर रही है।

आज के इस बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित विकास कुमार, प्रमोद कुमार सिंह, भगवत मुखर्जी, अमन खान, शाहिद खान, सपन रॉय, प्रियजीत कौर, प्रमोद गोप, कन्हैया पांडे, बीबी पाठक, विकास कुमार, एचडी पांडे, संदीप शर्मा, मूसीन खान, हाजि मोहम्मद मोहसिन, प्रमोद कुमार सिंह, कृष्ण बनर्जी, सोमनाथ बनर्जी, मुकेश सिंह, सुशांत कुमार, अभिषेक शर्मा, लकी खान, संजय सिंह, अनुपम भट्टाचार्य, विवेक महतो, कार्तिक मुंडा, राजेश गोप, अजय माझी, जितेंद्र महतो, आकाश तारा, लव सिंह, राजू सिंह, नीलू सिंह, सुप्रियो शाह, गुरमीत सिंह, अरुण पांडे, सुनील सिंह, मनदीप सिंह, हरमन सिंह, जितेंद्र प्रमाणिक, रिशु गुप्ता, सौरभ सिंह, विकास सिंह सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे। 

Leave a Comment