शहर में शांति तथा सद्भाव के लिए फ्लैग मार्च।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

आज बकरीद के पूर्व संध्या में थाना में उपलब्ध बल एवं पुलिस केंद्र से दिए गए बल के साथ टेल्को थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया साथ ही बारी नगर में पैदल मार्च करते हुए पूर्व से बंद बूचड़खाना एवं अगल-बगल के क्षेत्रों में सघन गश्ती की गई। कल बकरीद के अवसर पर विधि व्यवस्था एवं शांति तथा सद्भाव का माहौल कायम रहे और गलत कार्य करने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा सके। 

THE NEWS FRAME

Leave a Comment