शहर में ट्रैफिक नियम बदलेगा। आम लोगों को जुर्माना के नाम पर परेशान ना करें। स्पॉट फाइन बंद कर, वाहन की तस्वीर खींच उसके खिलाफ कोर्ट एवं थाना में दें शिकायत – वरीय आरक्षी अधीक्षक प्रभात कुमार।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड  

ट्रैफिक पुलिस का काम सिर्फ जुर्माना वसूलना नहीं, अपराध नियंत्रण में सहयोग करना भी है। ट्रैफिक नियम के नाम पर अगर लोगों को परेशान किया गया, तो सख्त कार्रवाई होगी। यह बातें पूर्वी सिंहभूम जिला के वरीय आरक्षी अधीक्षक प्रभात कुमार ने कही।

शुक्रवार की शाम एसएसपी ने सीसीआर में शहरी क्षेत्र के सभी ट्रैफिक प्रभारी के अलावा पदाधिकारी एवं जवानों की क्लास लगाई। श्री प्रभात कुमार ने पुलिस पदाधिकारी से पूछा कि आप सुबह से रात तक सड़क पर रहते हैं, बताएं कि अब तक कितने चोरी के वाहन और हथियार पकड़े गए हैं। किसी भी पदाधिकारी ने इसका जवाब नहीं दिया।

 उन्होंने कहा कि ट्रैफिक पुलिस के खिलाफ लगातार शिकायतें आ रही है। इसमें सुधार करें। आम लोगों को जुर्माना के नाम पर परेशान ना करें। रैश ड्राइविंग करने वालों पर कार्रवाई करें। बिना हेलमेट पकड़े जाने पर उसकी बाइक थाना में लगाकर नया हेलमेट खरीद कर लाने को कहें, ना कि बेवजह परेशान करें। बुजुर्गों को किसी भी हालत में परेशान ना करें।

उन्होंने कहा कि स्पॉट फाइन बंद करें। वाहन की तस्वीर खींचकर उसके खिलाफ कोर्ट एवं थाना में अर्जी दें।

Leave a Comment