शहर में घूम रहे हैं बहरूपिया पत्रकार, गाड़ी में लिखा है प्रेस, सतर्क रहें।

THE NEWS FRAME
प्रतीकात्मक चित्र 

Jamshedpur : शनिवार 24 दिसंबर 2022

जमशेदपुर शहर में फर्जी पत्रकारों की कमी नहीं है। कोई भी बहरूपिया अपने फोर व्हीलर या मोटरसाइकिल पर प्रेस लिखा कर धड़ल्ले से शहर में घूम सकता हैं। लेकिन पकड़े जाने पर फ़ाईन के साथ खूब सुताई भी होगी ऊपर से बदनामी अलग से।  

बेख़ौफ़ जमशेदपुर शहर में एक ऐसी गाड़ी घूम रही है जिस पर पहले समाज सेवी लिखा था और प्रेस भी लेकिन अब समाजसेवी का बोर्ड हटा कर केवल प्रेस लिख दिया गया है और वह कार शहर में धड़ल्ले से घूम रही है। ऐसे लोगों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की जरूरत है।  

जानकारी के अनुसार यह व्यक्ति किसी प्रेस में नहीं है लेकिन प्रेस लिखकर शहर में लोगों को बेवकूफ बना रहा है। वहीँ पुलिस को चकमा देते हुए यह गाड़ी बेख़ौफ़ होकर पूरे शहर में घूम रही है। 

बता दें की प्रेस लिखकर अपराधी और नक्सली भी किसी घटना को अंजाम दे सकते हैं और बड़े आराम से निकल सकते है। अमूमन ऐसा देखा गया है कि जिस गाड़ी पर  प्रेस लिखा होता है प्रशासन उस गाड़ी को नहीं रोकती है। लेकिन ऐसे हालातों को देखते हुए अब प्रशासन को भी चाहिए कि ऐसे लोगों को और ऐसी गाड़ी को रोके।  उसपर बैठने वाले से पूरा डिटेल्स ले। 

THE NEWS FRAME
समाजसेवी और प्रेस लिखी कार फर्जी कार 


THE NEWS FRAME
शहर में घूमने वाली फर्जी प्रेस लिखी कार 

आप को बता दें की यह अवैध प्रेस लिखी हुई गाडी संख्या – JH05 BZ 2276 मारुती सुजुकी कंपनी की ब्रेजा वीटीआई मोडल का है। जाँच करने पर पता चला है की इसकी मालकिन का नाम ममता चौबे है, जिसे शहर के चौक चौराहों पर आप अक्सर देख सकते हैं।  

जिला प्रशासन को चाहिए की प्रेस वाली इस गाड़ी की जांच कर इसके मालिक पर कार्रवाई करें ताकि प्रेस के नाम पर चल रहा गोरखधंधा बंद हो सके।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment