शहर में आवारा कुत्तों को पकड़कर किया जायेगा बंध्याकरण एवं ARV.

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर   |   झारखण्ड 

कॉन्ट्रैक्ट फॉर कंडक्टिंग एनिमल बर्थ कंट्रोल ऑफ स्ट्रे डॉग इन मानगो योजना के तहत नगर निगम क्षेत्र के आवारा, स्वान कुत्तों को पकड़कर ऑपरेशन बंध्याकरण एवं ARV कर वापस उसी स्थान में छोड़ने के कार्य को प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। 

कार्यालय द्वारा शहर के आवारा कुत्तों को पकड़कर बंध्याकरण एवं ए आर भी कर वापस करने संबंधी कार्य केयर ऑफ एनिमल ए एन एफ सोसाइटी को दिया गया है। इस योजना के तहत अब तक 150 से ज्यादा कुत्तों को पकड़कर बंध्याकरण करने का कार्य किया गया है। कार्यपालक पदाधिकारी ने शहर के एजेंसी को अधिक से अधिक कुत्तों को पकड़कर बंध्याकरण कर उसी स्थान पर छोड़ने का निर्देश दिया है।

कार्यालय द्वारा इस कार्य को देख रहे नगर प्रबंधक को भी आवश्यक निर्देश दिया गया।

Leave a Comment