शहर के कचरे का होगा निस्तारण, ठोस कचरा अपशिष्ट प्रोसेसिंग के लिए उपायुक्त और सभी नगर निकाय के पदाधिकारी आये एक्शन में।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव द्वारा खैरबनी में ठोस कचरा अपशिष्ट प्रोसेसिंग प्लांट के अधिष्ठापन को लेकर एडीसी, एसओ जेएनएसी, सीओ जमशेदपुर सदर, मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी, आदित्यपुर नगर निकाय के कार्यपालक पदाधिकारी सहित अन्य सम्बंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। प्रोसेसिंग प्लांट के निर्माण के लिए क्यूब एजेंसी को नियुक्त किया गया है। 

THE NEWS FRAME

इस प्लांट के बन जाने से शहर से निकलने वाले कचड़ों का खाद व अन्य बाय प्रोडक्ट बनाया जाएगा साथ ही कचरे का निस्तारण इस प्रकार होगा कि जमीन पर कचड़े का अंबार नहीं रहेगा। जमशेदपुर सदर के अंचलाधिकारी को भूमि का सीमांकन करने का निर्देश दिया गया। प्रोसेसिंग प्लांट के लिए वाहन की खरीदारी की गई है, साथ ही अन्य व्यवस्था प्रक्रियाधीन है, जल्द ही खैरबनी प्रोसेसिंग प्लांट में ठोस कचरा की प्रोसेसिंग शुरू हो जायेगी। 

THE NEWS FRAME

Leave a Comment