जमशेदपुर | झारखण्ड
लौहनगरी जमशेदपुर की साहित्यिक संस्था “उर्दू भवन” (साझी संस्कृति साझा साहित्य) ने विश्व उर्दू दिवस के अवसर पर एडवेंचर हाल में कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध कथाकार श्री जयनंदन ने की तथा मशहूर शायर अहमद बद्र तथा अनवर अदीब मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर अध्यक्ष, कन्वीनर तथा मुख्य अतिथि के हाथों शायर गौहर अजीज को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के कन्वीनर डॉ हसन इमाम मलिक (स्पोर्ट्स मैनेजर टाटा स्टील) ने गौहर अजीज के बारे में बताया कि उर्दू शायरी के क्षेत्र में इनकी सेवा अविस्मरणीय है। ये उर्दू शायरी को अगली नस्ल तक पहुंचाने में रात दिन प्रयासरत हैं।
इस मौके पर एक शानदार मुशायरा भी आयोजित हुआ जिसमें पुराने और नए शायरों ने अपनी चुनिंदा गजलें पढ़ीं और सभा में उपस्थित लोगों से खूब दादें वसूलीं। जिन शायरों ने इस सभा में अपनी रचनाएं पढ़ीं उनमें प्रो अहमद बद्र अनवर अदीब, गौहर अजीज शीला कुमारी, सद्दाम गनी, वलीउल्लाह वली, सफीउल्लाह सफी, फरहान खान फरहान शोएब अख्तर तथा सरफराज शाद के नाम प्रमुख हैं। डा जफर साहब, डॉ जकी अख्तर (प्राध्यापक करीम सिटी कॉलेज) पूर्व डीएसपी श्री फोजैल अहमद तथा डॉ अख्तर आजाद की उपस्थिति सभा में विशेष रही तथा कार्यक्रम के आयोजन में सैयद साजिद परवेज की भूमिका सराहनीय रही।