शहर की बिगड़ती स्थिति पर नियंत्रण करने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग – भाजमो

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

जेएनएसी, मानगो नगर निगम एवं जुगसलाई नगर पालिका के द्वारा जनता के प्रति अपने उत्तरदायित्व नहीं निभाने के संबंध में भाजमो जमशेदपुर महानगर ने धालभूम एसडीओ का ज्ञापन सौंपा. शहर की बिगड़ती स्थिति पर नियंत्रण करने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की. भाजमो ने कहा व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो सड़क पर उतर कर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.

भाजमो जमशेदपुर महानगर के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव की अगुवाई में धालभूम एसडीओ को ज्ञापन सौंपकर पूर्वी सिंहभूम जिले की बिगड़ी व्यवस्था पर ध्यान आकृष्ट कराया है और जल्द से जल्द स्थिति को नियंत्रित करने हेतु कड़े  कदम उठाने की मांग की है.

ज्ञापन में कहा गया कि पिछले 8 सिंतबर, 2023 को उपायुक्त महोदय को एक ज्ञापन दिया गया था कि जिसमें तीनों नगर निकाय (जेएनएसी, मानगो नगर निगम एवं जुगसलाई नगर पालिका) के क्षेत्र में साफ-सफाई से संबंधित कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। इसका मुख्य कारण:-

1. तीनों नगर निकाय के क्षेत्र में जल जमाव के कारण डेंगू, मलेरिया एवं चिकनगुनिया का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इसके रोकथाम के लिए क्षेत्र में न तो ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव हो रहा है और न ही एंटी लार्वा दवा का छिड़काव नियमित किया जा रहा है।

2. तीनों नगर निकाय के क्षेत्र में सफाई की स्थिति बहुत दयनीय है। नालें की सफाई नियमित नहीं हो रही है। अगर कहीं हो भी रही है तो नाले का कचड़ा बगल में रख दिया जाता है जो पुनः बरसात के कारण नाले में मिल जाता है।

3. तीनों नगर निकाय के क्षेत्र में जितने भी साफ-सफाई के लिए संवेदक नियुक्त किये गये है उनके द्वारा निविदा के अनुसार सफाई कर्मचारियों का पदस्थापन नहीं किया जाता है। सफाई संवेदक के पर्यवेक्षक से पूछने पर कहते है कि पिछले कई महीनों से निकायों के द्वारा भुगतान नहीं किया जा रहा है। इसकी औचक निरीक्षण से स्थिति स्पष्ट हो सकती है।

4. टीएसयूआईएल (जुस्को) के द्वारा भी टाटा कमांड क्षेत्र से सटे बस्तियों में जहां जेएनएसी के सफाई कर्मचारी नहीं जाते है वहां पर घर-घर कचड़ा उठाव तथा नाली/नाला को साफ करने की व्यवस्था की जाए। इस हेतु हमलोगों का सुझाव है कि जिस तरह टाटा कमांड क्षेत्र में टीएसयूआईएल के द्वारा सफाई हेतु शुल्क बिजली के बिल में ही जोड़ कर आता है उसी तरह की व्यवस्था भी इस क्षेत्र में भी किया जाए। क्योंकि इन सभी क्षेत्रों में टाटा स्टील के द्वारा ही बिजली एवं पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

5. जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में सड़क के किनारे जो भवन निर्माण हेतु सामग्री रहती है वहां पर जेएनएसी उड़ान दस्ता के द्वारा सिर्फ मुख्य सड़क पर औचक निरीक्षण कर आर्थिक दंड वसूला जाता है। जबकि उससे सटे बस्तियों में आमजन के द्वारा मौखिक सूचना देने पर भी जेएनएसी का उड़नदस्ता की टीम नहीं जाती है। इस हेतु कई बार अक्षेस के पदाधिकारी को मौखिक रूप से भी सूचना दिया गया है.

भाजमो ने कहा की यदि तीनो निकायों की कार्यशैली में जल्द सुधार नही आता है तो भाजमो आमजन के हित के लिए सड़क पर उतर कर वृहत आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी.

इस दौरान मुख्य रूप से भाजमो जिला महामंत्री कुलविंदर सिंह पन्नु, जिला मंत्री विकास गुप्ता, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद, महानगर, प्रवक्ता आकाश शाह, अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रकाश कोया, अनुसूचित जाती मोर्चा अध्यक्ष राजेश प्रसाद, राघवेंद्र प्रताप सिंह, कन्हैया ओझा, जयप्रकाश सिंह, विजय नारायण सिंह, असीम पाठक, काकोली मुखर्जी, रंजिता राय, प्रदीप कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

Leave a Comment